बिहार

सब इंस्पेक्टर को इश्कबाजी भारी पड़ गई, घेरकर लेगों ने की धुनाई

सब इंस्पेक्टर को इश्कबाजी भारी पड़ गई, घेरकर लेगों ने की धुनाई
x
इश्क पर कई गाने फेमस हुए, कई लोग फेमस हुए लेकिन इस समय बिहार के एक सब इंस्पेक्टर भी इसी इश्क के चक्कर में फेमस हो रहे है।

बिहार: इश्क पर कई गाने फेमस हुए, कई लोग फेमस (Famous) हुए लेकिन इस समय बिहार (Bihar) के एक सब इंस्पेक्टर भी इसी इश्क के चक्कर में फेमस हो रहे है। आज सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) की चर्चा (social media) के साथ ही कई टीवी चैनल (TV Channel) और न्यूज पोर्टल (News Portal) में भी खूब हो रही है। मामले के सम्बंध में पता चल रहा है कि एक इश्कबाज सब इंस्पेक्टर को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। फिर क्या था भाई पब्लिक है सब जानती है यह पब्लिक है का भूत पब्लिक पर सवार हुआ और सब इंस्पेक्टर की धुनाई शुरू हे गई। बताया तो यहां तक जाता है कि बाद में पुलिस के आने पर पुलिस सब इंस्पेक्टर को रिहा किया गया।

क्या है मामला

मामले के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना में विशेष शाखा में तैनात एसआई शिव शंकर सिंह यादव (Shiv Shankar Singh Yadav) अपनी प्रेमिका से मिलने मंगलवार को मुंगेर से बगहा के बैरागी सोनबरसा गाव पहुच थे। गांव के लोगों ने एसआई शिव शंकर सिंह यादव को गांव की महिला के साथ देख लिए तो पहले समझाने का पयास किया लेकिन वह नही माने। जिसके बाद दोनों में विवाद होने लगा ओर एसआई को पकड़ लिया, फिर जमकर पीटा। कई घंटों तक बंधक बनाए रखा।

चल रहा प्रेम प्रसंग

जनकारी के अनुसार वर्ष 2011-12 में आरोपी एसआई चिउटाहां थाना में पदस्थ थे। तभी सोनबरसा गांव की एक महिला से उनका प्रेम चल गाया। उस समय गांव के लोगों ने उन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने। अपनी वार्दी का रोब दिखाकर लोगों को धमकाया करते थे। लेकिन मंगलवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचे।

इस बार फिर गांव के लोगों ने रोका तो वह उल्टा फस गये। ग्रामीणों के साथ कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर में ही ग्रामीणों ने एसआई को बंधक बना लिया। फिर जमकर पिटाई कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जाता है कि काफी देर बाद चिउटाहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसआई शिव शंकर सिंह यादव को गांव से बाहर निकाल ले गये। वही मामले की जानकारी जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। गांव के लोग आक्रोशित थे लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोष दिलाते हुए मामला शांत करते हुए। जांच शुरू कर दी है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story