बिहार
HDFC बैंक में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट, हड़कंप
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
10 Jun 2021 8:54 PM IST
x
पटना : बिहार के हाजीपुर (Hajipur) इलाके में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दे की वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में एचडीफसी (HDFC) बैंक से लगभग 1 करोड़ की लूट दिनदहाड़े की गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पटना : बिहार के हाजीपुर (Hajipur) इलाके में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दे की वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में एचडीफसी (HDFC) बैंक से लगभग 1 करोड़ की लूट दिनदहाड़े की गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक हथियार से लैश एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूट की रक़म का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है की लूट की रकम 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.
खुलेआम वारदात को अंजाम देने वाले अपरधियों के हौसले देख सभी लोग आशचर्य में पड़ गए है. वही पुलिस के आला अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियो के द्वारा बयान जारी कर कहा गया है दोषियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जायेगा। यहाँ तक की पुलिस ने शहर के चारो ओर नाकेबंदी भी की है.
TagsHDFC ????
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
Next Story