बिहार

पटना हाईकोर्ट जज ने सरकारी कर्मचारी से पूछा 'रिजर्वेशन से नौकरी मिली है?' हम तुम्हारे नाम से ही समझ गए थे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
7 Dec 2022 11:32 AM
Updated: 7 Dec 2022 11:53 AM
पटना हाईकोर्ट जज ने सरकारी कर्मचारी से पूछा रिजर्वेशन से नौकरी मिली है? हम तुम्हारे नाम से ही समझ गए थे
x
पटना के जज ने पूछा क्या रिजर्वेशन से नौकरी मिली है, तो कर्मचारी ने कहा हां, तो जज बोले हम तुम्हारे नाम से ही समझ गए थे

Patna HC Video: पटना हाईकोर्ट जज का एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. जिसमे जस्टिस संदीप कुमार एक सरकारी कर्मचारी से पूछते हैं 'भारती जी रिजर्वेशन से आए थे क्या नौकरी में?' जब कर्मचारी ने कहा 'जी हुजूर' तो जज बोले हम तुम्हारे नाम से ही जान गए थे. इसके बाद जस्टिस कुमार उसे जाने के लिए कह देते हैं.

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार का रिजर्वेशन वाला वीडियो कई लोगों को अच्छा नहीं लगा है. इसमें लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि जज ने सामने वाले सरकारी कर्मचारी के सर नेम से उसे जज कर लिया कि उसे आरक्षण के दम पर नौकरी मिली होगी। तो दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि जज ने रिजर्वेशन वाले सरकारी कर्मचारी को अच्छा सुनाया

पटना हाई कोर्ट जज का वीडियो वायरल

इस मामले का वीडियो सामने आया है. जिसमे जस्टिस संदीप कुमार अपनी बेंच पर बैठे हैं और सामने भू अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार भारती खड़े रहते हैं. Live Law के मुताबिक यह वीडियो 23 नवंबर का है. जब सम्बंधित किसी मामले में सुनवाई के लिए पंहुचा था

जस्टिस संदीप कुमार भू अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार भारती से पूछते हैं 'भारती जी रिजर्वेशन पर आए थे नौकरी में क्या?' कर्मचारी ने हां में जवाब दिया इसके बाद जज कहते है समझ गए थे आपके नाम से ही'

इसके बाद कोर्ट में मौजूद एक वकील हंसने लगता है और कहता है. आप तो हुजूर समझ गए, इसके बाद कहते हैं कि दो नौकरी के बराबर हुजूर हो गया होगा, इस बीच जज उन्हें टोकते हुए कहते हैं. नहीं-नहीं कुछ नहीं होता इन लोगों का, बेचारा जो पैसा कमाया होगा, खत्म भी हो गया होगा।

लाइव लॉ के हवाले से ही बताया गया है कि भारती पर आरोप है कि विवादित जमीन पर भी उन्होंने बिना किसी जांच-पड़ताल के किसी व्यक्ति के नाम मुआवजा जारी कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें अपना पक्ष रखने का समय दिया।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story