Nalanda News: मालगाड़ी की बोगी में चढ़कर सेल्फी ले रहा था, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही मौत हो गई
Nalanda News: बिहार राज्य के नालंदा में एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में मौत हो गई. दरअसल मृतक मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. और एक सेकेंड से भी कम समय में उसकी मौत हो गई. जैसे ही बिजली की लाइन उसके शरीर से छुई वैसे ही चाटचाटने की तेज़ आवाज हुई और तेज़ रौशनी चमकी। इतने में ही अन्य लोग जो बोगी में चढ़े से तुरंत नीचे उतर गए.
नालंदा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसी के साथ खड़े दूसरे युवक को भी करंट के तेज़ झटके लगे. खुशकिस्मती से वह बच गया लेकिन उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया है.
Nalanda Train Electric Shock Accident Video:
#train_accident 10 coaches of goods train overturned in Ekangar Sarai town of Nalanda district of Bihar on Wednesday. A boy walking on the overturned coaches died by electric shock 😥. pic.twitter.com/95IKvwFSEq
— Suman Saurav (@sumanoffcl) August 3, 2022
नालंदा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
इस पूरे हादसे का वीडियो किसी शख्स के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया. घटना बुधवार 3 अगस्त की बताई जा रही है. जहां एक ट्रेन की पटरी से उतर गई मालगाड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. दर्जनों लोग उस बोगी में खड़े होकर फोटो खिचवा रहे थे. तभी एक युवक ने जैसे ही हवा में हाथ उठाकर सेल्फी लेने का प्रयास किया वैसे ही ट्रेन के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और एक झटके में उसकी मौत हो गई.
9 बोगियां बेपटरी हो गई थीं
नालंदा के फतुहा इस्लामपुर रेलखंड में एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की 9 बोगियां बेपटरी हो गई थीं. जहां लोग फोटो खिचवाने के लिए पहुंचे थे. इसी चक्कर में कोशियावा बाजार के रहने वाले 16 साल के सूरज कुमार की मौत हो गई. वहीं गड़ेरिया गांव का रहने वाला छोटू बुरी तरह झुलस गया. जिसे पटना हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया गया है.