पटना में भाजपाइयों पर लाठीचार्ज, नितीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बेरहमी से पीटा! एक बीजेपी नेता की मौत
Lathi charge on BJP workers in Patna: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का वो रूप देखा गया जो एक लोकतांत्रिक देश के लिए काला धब्बा है. पटना पुलिस ने बिहार सीएम नितीश कुमार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज किया, पुलिस ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा की मौत (Death of BJP leader Vijay Kumar Sinha) हो गई.
13 जुलाई को बिहार भाजपा के लोगों ने पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक पैदल मार्च निकालने की कोशिश की, सरकार के निर्देश पर पुलिस ने महिला-पुरुष देखे बिना लाठी चार्ज शुरू कर दिया। घटना के कई वीडियो सामने आए जिसमे पटना पुलिस बीजेपी के लोगों पर जानवरों की तरह जुल्म ढाती दिखाई दी.
If you are having a bad day, do watch this. BJP protesters lathi charged in Patna, Bihar. pic.twitter.com/jm20TgodJp
— Брат (@B5001001101) July 13, 2023
पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
बिहार में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष जॉब फॉर लैंड घोटाले पर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इन्ही मांगो को लेकर बिहार बीजेपी ने नितीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को मार्च निकालना था. लेकिन डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी छोड़ी गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े
A BJP leader in Patna, Bihar, succumbed to injuries sustained during a police lathi-charge.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 13, 2023
Vijay Kumar Singh, the BJP State Secretary from Jehanabad, was admitted to PMCH for treatment after being injured during the 'Vidhan Sabha march'. pic.twitter.com/kewq8Rvr2R
पटना लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत
नितीश कुमार के इशारे पर पटना पुलिस ने लाठी मार-मारकर एक बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि पार्टी के महामंत्री विजय कुमार की मौत हो गई है. पुलिस ने उनके सिर में लाठियां भांजी जिससे वो लहूलुहान हो गए. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया मगर तबतक उनकी मौत हो चुकि थी.
"The lathi charge on BJP workers in Patna is the result of the failure and indignation of the state government. Mahagathbandhan government is attacking democracy to save the citadel of corruption...," tweets BJP national president JP Nadda https://t.co/fZhPW1Xwwy pic.twitter.com/ydMxyrNLtV
— ANI (@ANI) July 13, 2023
इस घटना के बाद बिहार सीएम नितीश कुमार से इस्तीफे की मांग की जा रही है. बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचारी नितीश कुमार के साथ कांग्रेस गठबंधन करके सरकार बनाने की सोच रही है. यही इनका असली चेहरा है.