आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में सुनवाई हुई, कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस भेज जवाब मांगा
Anand Mohan Supreme Court Bihar Nitish Kumar: बिहार का बाहुबली नेता पूर्व सांसद और IAS अधिकारी की हत्या का दोषी आनंद मोहन अपनी उम्र कैद की सज़ा पूरी किए बगैर जेल से रिहा हो गया. उसकी रिहाई पर IAS अधिकारी की पत्नी ने बिहार की नितीश सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई और आनंद मोहन को दोबरा जेल भेजने की मांग उठाई। SC ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई पूरी की और बिहार सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है कि एक IAS अफसर की हत्या के दोषी को उम्र कैद की सज़ा होती है लेकिन उसे 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद क्यों रिहा कर दिया गया? जेल कानून में क्यों बदलाव किया गया? SC ने नितीश सरकार से आनंद मोहन की रिहाई से जुड़े रिकॉर्ड्स भी मांगे हैं.
जस्टिस सूर्यकांत और जेके माहेश्वरी की बेंच ने सुनवाई करते हुए काउंटर एफिडेविट देने को कहा है. साथ ही आनंद मोहन को भी नोटिस सर्व करने का आदेश दिया है. आईएएस अधिकारी DM जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने कहा है कि हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। बिहार सरकार और इसमें शामिल अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्हें 2 सप्ताह के भीतर जवाब देना है। हमें SC में न्याय मिलेगा।
आनंद मोहन की रिहाई
DM जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन को 27 अप्रैल के दिन जेल से रिहा कर दिया गया था. दो दिन बाद DM की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में रिहाई के खिलाफ याचिका लगा दी थी. इस याचिका में आनंद मोहन को दोबारा जेल भेजने की मांग की गई है. बता दें कि नितीश कुमार ने आनंद मोहन को जेल से रिहा करवाने के लिए जेल मैनुअल में बदलाव किया था