बिहार

बिहार में RJD के 6 नेताओं पर CBI का छापा, तेजस्वी यादव के मॉल में सीबीआई की टीम ने दबिश दी

बिहार में RJD के 6 नेताओं पर CBI का छापा, तेजस्वी यादव के मॉल में सीबीआई की टीम ने दबिश दी
x
CBI Raids 6 RJD Leaders In Bihar: एक तरफ बिहार की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट चल रहा है तो दूसरी तरफ CBI RJD नेताओं के ठिकानों में छापा मार रही है

RJD Leaders CBI Raid Bihar: बुधवार को जहां बिहार के राजयसभा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है उधर CBI RJD के 6 नेताओं के 22 ठिकानों में छापा मार रही है। कुछ ठिकानों में ED ने भी दबिश दी है. CBI की एक टीम गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल में भी जांच करने के लिए पहुंची है.

बता दें कि CBI और ED की टीम जिन RJD नेताओं के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई कर रही है उसमे 2 राजयसभा सांसद और पूर्व विधयाक है फाइनेंसर अबू दोजना शामिल है. साथ ही लालू यादव के करीबी बालू माफिया शुभाष यादव के घर में भी छापा मारा गया है. एक तरफ ED खनन घोटाले की जांच कर रही है तो दूसरी ओर CBI रेलवे घोटाले मामले में छापा मार रही है.

लालू यादव के करीबियों पर CBI का छापा

बुधवार सुबह 8 बजे CBI की टीम अबू दोजना, RJD के राजयसभा सांसद अशरफ करीम, सांसद फैयाज अहमद और RJD के MLC/कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के ठिकानों में छापा मारने पहुंची थी. अबू दोजना वही है तो गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल का निर्माण कर रहा है। ठेका कंपनी का नाम दोजना कंस्ट्रक्शन हैं.

लालू की बेटी ने कहा बलात्कारी सरकार

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने CBI के एक्शन पर अपनी भड़ास निकाली है. रोहणी ने कहा कि. बीजेपी बलात्कारी पार्टी है, जो फ्लोर टेस्ट से पहले नीचता पर उतारू हो गई है. बीजेपी ने अपने पालतू जानवरों (CBI/ED) को डराने के लिए भेजा है.

बिहार का आईआरसीटीसी घोटाला क्या है

What Is IRCTC Scam Bihar: आरोप है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के जरिये रांची और पुरी में दो होटलों के संचालक के नियम को इग्नोर करके इसका ठेका सुजाता होटल्स नाम की कंपनी को दिया गया. विजय और विजय कोचर इस कंपनी के मालिक थे. आरोप है कि सुजाता होटल्स ने इसके बदले लालू यादव को पटना में तीन एकड़ जमीन दी, जो बेनामी संपत्ति है. इस मामले में CBI ने कई बार बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकि है.


Next Story