Bihar School Holiday Cancelled: बिहार में स्कूलों में छुट्टियां हुई रद्द, सरकार ने जारी किया आदेश
Bihar Rakshabandhan School Holiday 2023 News Update: बिहार के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) के अवसर पर कल सरकारी स्कूलों में छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं।
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों को खुले रखने को कहा है। तो वहीं शिक्षक संघों की ओर से इसका भारी विरोध किया जा रहा है। छुट्टियां रद्द होने का भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है।
तो वहीं बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षा के अधिकार का कानून के तहत विभिन्न कक्षाओं के लिए कार्यदिवसों के मानदंड पूरा करने के मद्देनजर यह फैसला लिया है। इसके तहत सितंबर से दिसंबर तक की छुट्टियों में कटौती की गयी है। बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने इसे अमानवीय बताया है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छुट्टी में कटौती का फैसला मनमाना है। गवर्नमेंट को इसे वापस लेना चाहिए। इधर, सामान्य प्रशासन विभाग ने कल रक्षाबंधन को लेकर प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है।