बिहार: गया में 6 साल के बच्चे को टीचर ने इतना पीटा कि मौत हो गई, होमवर्क पूरा नहीं किया था
Rewa News - Rewa Riyasat
Bihar: बिहार के गया में एक टीचर ने 6 साल के तीसरी क्लास पढ़ने वाले बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। उस बच्चे की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। पुलिस के मुताबिक स्कूल के गेट के बहार बुधवार को वह मासूम पड़ा हुआ था. सुबोध नाम के व्यक्ति ने उसे सबसे पहले बेहोशी में देखा था. बच्चे का पूरा चेहरा सूजा हुआ था, उसकी नाक से खून बह रहा था, यूनिफॉर्म फ़टी हुई थी. जबतक उसे अस्पताल ले जाया गया तबतक वह मर चुका था
गया में 6 साल के बच्चे को शिक्षक ने मार डाला
बताया गया है कि मृतक बच्चा वजीरगंज फतेहपुर का रहने वाला था. वह गांव की लिटिल लीडर्स पब्लिक स्कूल में पढता था. जो उसके घर से तीन किमी दूर था. इसी लिए वह स्कूल के हॉस्टल में रहता था. बुधवार को उसने अपना होमवर्क कम्प्लीट नहीं किया था जिससे आरोपी शिक्षक ने उसे बेरहमी से मारा। इसके चेहरे में मुक्के से वार किए. नन्ही जान को टीजर ने जानवरों की तरह पीटा और स्कूल के बहार गेट के पास फेंक दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के संचालक विकास सिंह को हिरासत में लिया, पऔर उसके खिलाफ 302 हत्या का केस दर्ज किया। बच्चे की मौत होने के बाद स्कूल को बंद करवा दिया गया. और सभी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को उनके घर भेज दिया गया.
बच्चे के दादा रामबालक प्रसाद ने स्कूल पर मारपीट और बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है., उन्होंने बताया कि बच्चे ने पहले भी उसके साथ स्कूल में मारपीट की शिकायत की थी. लेकिन स्कूल वालों से कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन यहां के शिक्षक विकास कुमार सिंह ने मेरे पोते विवेक कुमार को बहुत पीटा और स्कूल गेट के पास लेजाकर फेंक दिया। जहां वह कई घंटों तक बेहोश पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई