बिहार

Bihar DM Transfer List Today 2024: बिहार में रातो-रात हुए ट्रांसफर, 12 जिलों के डीएम इधर से उधर, चेक करे पूरी List...

Bihar DM Transfer List Today 2024: बिहार में रातो-रात हुए ट्रांसफर, 12 जिलों के डीएम इधर से उधर, चेक करे पूरी List...
x
Bihar DM Transfer, bihar ias transfer list, bihar ias transfer, ias transfer in bihar today, ias transfer in bihar, Bihar IAS Trasnfer Posting News: बिहार के 43 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.

Bihar DM Transfer List Today 2024, Bihar DM Transfer In Hindi, Bihar DM Transfer List 2024, Bihar DM Transfer 2024, Bihar DM Transfer, bihar ias transfer list, bihar ias transfer, ias transfer in bihar today, ias transfer in bihar, Bihar IAS Trasnfer Posting News: बिहार के 43 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. आईपीएस (IPS) अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद अब बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

दरअसल बिहार में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 जिलों के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है. शनिवार देर शाम जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार में कुल 43 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

बिहार DM की ट्रांसफर लिस्ट (Bihar IAS Transfer, Bihar IAS Transfer News, Bihar IAS Transfer News In Hindi, Bihar IAS Transfer 2024)

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया बनाए गए हैं जो पहले DDC पटना के पद पर थे.

समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा बनाए गए हैं जो अभी बेगूसराय के डीएम थे.

बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला बनाए गए हैं जो अभी किशनगंज के डीएम थे.

अरवल का डीएम कुमार गौरव को बनाया गया है जो अभी दरभंगा के नगर आयुक्त थे.

लखीसराय का डीएम मिथिलेश मिश्र को बनाया गया है जो अभी निदेशक मध्याह्न भोजन के पद पर थे.

रोहतास की डीएम उदिता सिंह बनायी गयी हैं जो नालंदा में अभी बंदोबस्त पदाधिकारी पद पर थीं.

किशनगंज के डीएम विशाल राज बनाए गए हैं जो अभी राज्य परिवहन आयुक्त पद पर थे.

जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा बनी हैं जो गया की नगर आयुक्त पद पर थीं.

शेखपुरा के डीएम आरिफ अहसन बने हैं. संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग पद पर थे.

मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह बनाए गए हैं. जो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक पद पर अभी थे.

शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बनाए गए हैं. जो उद्योग विभाग के हस्तकरघा व रेशम निदेशालय में निदेशक थे.

अररिया के डीएम अनिल कुमार बने हैं जो बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निदेशक पद पर थे.

Next Story