Bihar DGP Race Video: IPS अफसरों की रेस में दौड़े DGP, 4 कदम भागे और धड़ाम से बिछा गए
Bihar DGP Race Video: इंटरनेट में बिहार राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमे वह रेस में दौड़ने के बाद सिर्फ 4-5 कदम दौड़े और धड़ाम से गिर गए, गिर क्या गए कह लीजिये की रेस ट्रैक में बिछा गए. इसके बाद अन्य IPS अधिकारी जो इस रेस का हिस्सा थे वो सभी रुके और उन्हें उठा लिया।
पूरा मामला जानिए
मामला तो बीते 26 फरवरी का है लेकिन अब इसका वीडियो इंटरनेट में वायरल हुआ है. पटना के BMP (Bihar Military Police) ग्राउंड में पुलिस सप्ताह समारोह का दिन था. इस दिन बिहार के सभी IPS अफसर एक 50 मीटर की दौड़ में शामिल हुए थे. इस छोटी सी रेस में IPS अफसरों की हौसला अफजाई के लिए बिहार के DGP भी शामिल हुए. जैसी ही रेस शुरू हुई, DGP खूब तेज़ दौड़े और 4.5 कदम भागने के बाद वहीं रेस ट्रैक में औंधे मुंह धड़ाम से गिर गए।
फिर क्या हुआ
फिर क्या जैसे ही बिहार के DGP गिरे तो रेस वहीं रुक गई, सभी IPS अधिकारी उन्हें उठाने में जुट गए, इस दौरान DGP सिंघल को चेहरे और सीने में थोड़ी से खरोच आई, ज़्यादा चोंट नहीं लगी
अब वीडियो देख लीजिये
BIhar Police DGP Singhal fell face to face at the finishing line in a race to overtake
— Nirdosh Kumar Yadav🇮🇳 (@imnirdoshyadav) March 6, 2022
DGP had come to encourage the IPS officers in the 50 meter race #indiaVsPakistan #LotusDontLootUs #CWC22 #TejRan #BiharNews #Bihar @RJD_BiharState @NBTBihar @PIB_Patna pic.twitter.com/R5utPqSxDe