- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी के भोपाल में कबाड़...
एमपी के भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई दुनिया की सबसे बड़ी वीणा
भोपाल में कबाड़ से दुनिया की सबसे बड़ी वीणा बनाई गई है जिसका नाम है रुद्र वीणा। 50 किलो वजनी इसी वीणा में गाड़ियों का कबाड़ चैन, गियर, बैरिंग, वायर आदि का इस्तेमाल किया गया है। इसे ऐसी जगह पर स्थापित करने की तैयारी की जा रही है जहां लोग आसानी से इसको देखकर सेल्फी से सकेंगे। यह भी दावा किया गया है कि कबाड़ का इस्तेमाल कर भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी वीणा का निर्माण किया गया है।
28 फीट लंबी है रुद्र वीणा
कबाड़ से बनाई गई इस रुद्र वीणा की लंबाई 28 फीट है। जबकि यह 10 फीट चौड़ी एवं 12 फीट ऊंची बताई गई है। हालांकि अयोध्या में 14 टन की कांस्य वीणा बनी है। भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ का यह पांचवां बड़ा प्रोजेक्ट है। पवन देशपांडे और देवेन्द्र शाक्य की टीम ने यह वीणा तैयार की है। कबाड़ से कंचन थीम पर इसका निर्माण किया गया। इसके लिए पिछले छह महीनों के दौरान डिजाइन, कबाड़ एकत्रित करने का कार्य किया गया। जिसमें 10 कलाकार लगे रहे। विगत दो महीने पहले वीणा का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। आखिरकार कलाकारों की मेहनत रंग लगाई और कबाड़ का इस्तेमाल कर वीणा तैयार कर ली गई।
50 क्विंटल कबाड़ लगा
वीणा के निर्माण में 50 क्विंटल लोहे का कबाड़ लग गया जिसमें गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स शामिल हैं। कबाड़ के लिए मैकेनिकों से भी संपर्क साधा गया जिसमें तकरीबन 15 लाख रुपए कबाड़ में खर्चा आया। वहीं वीणा निर्माण के दौरान 90 पेटी वेल्डिंग रॉड लग गई। जबकि इसको खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए 20 लीटर कलर के साथ ही 50 लीटर वार्निस का भी इस्तेमाल किया गया।
प्लान और डिजाइन बनाने में लगे चार माह
कबाड़ से इनोवेशन करने वाले पवन देशपांडे और देवेन्द्र शाक्य के मुताबिक वीणा के लिए प्लानिंग और डिजाइन तैयार करने में ही चार माह का समय लगा। जिसके बाद कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान हर रोज लगभग 8 घंटे कार्य किया गया। दो महीने में वीणा तैयार कर ली गई। अब वीणा को ऐसी जगह पर स्थापित किए जाने का विचार किया जा रहा है जहां पर ज्यादा संख्या में लोग हाते हैं। स्थापित करने के बाद वीणा में आकर्षक लाइटिंग की जाएंगी। अयोध्या में स्थापित वीणा कांस्य की है इसलिए इसे कबाड़ से बनाई गई सबसे बड़ी वीणा होने का दावा किया जा रहा है।