भोपाल

भोपाल में CM Rise School में दो मुस्लिम टीचर्स ने पढ़ी नमाज! सरकार ने क्या एक्शन लिया?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
1 March 2023 4:00 PM IST
Updated: 2023-03-01 10:31:00
भोपाल में CM Rise School में दो मुस्लिम टीचर्स ने पढ़ी नमाज! सरकार ने क्या एक्शन लिया?
x
Two Muslim teachers offered Namaz in CM Rise School In Bhopal: भोपाल के सीएम राइज स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है

सीएम राइज स्कूल में नमाज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो सीएम राइज स्कूल टीचर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है. दरअसल मामला स्कूल में नमाज पढ़ने से जुड़ा है. सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि दो मुस्लिम टीचर्स ने सीएम राइज स्कूल की एक क्लास में नमाज पढ़ी है. इसका करने के लिए दोनों महिला टीचर्स ने क्लास के सभी बच्चों को क्लास से बाहर कर दिया था.

सीएम राइज स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला

मामला भोपाल के जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल का है. जहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमे दावा किया गया है कि 28 फरवरी को दो मुस्लिम टीचर्स ने क्लास से बच्चों को बाहर कर नमाज पढ़ी है. और ऐसा रोज होता है.

स्कूल के टीचर्स का कहना है कि हर शुक्रवार को तो बच्चे भी स्कूल में नमाज पढ़ते हैं. लेकिन कोई कुछ नहीं कहता। कुछ टीचर्स का कहना है कि मध्य प्रदेश के पहले CM Rise School को मदरसा बना दिया गया है. मामले में जब प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव से पूछा गया, तो उन्होंने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। न ही मेरी नजर में कभी ऐसी कोई गतिविधि आई है।

टीचर्स के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया?

जाहिर है कि ड्यूटी के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक गतिविधियां करने की मनाही है. टीचर्स ने क्लास रूम से बच्चों को बाहर कर नमाज पढी है जो उनके गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है. इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दोनों टीचर्स को नोटिस भेजने की बात कही है.



Next Story