- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बिजली चोरी की सूचना...
बिजली चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, क्या है योजना जान लें
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं किंतु उनकी मंशा पर कुछ उपभोक्ता पानी फेरने में सफल हो जाते हैं। बिजली विभाग द्वारा अब विद्युत चोरी पर लगाम कसने के लिए एक योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत बिजली चोरी की सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा। हालांकि यह योजना पहले भी प्रारंभ की गई थी किंतु बीच में इसे बंद कर दिया गया था। अब तीन वर्ष बाद इसे एक बार पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
वसूली की 10 प्रतिशत राशि मिलेगी
बिजली की चोरी करने वालों तक आसानी से पहुंचने के लिए विद्युत कंपनी द्वारा इनाम योजना एक बार पुनः प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं उनकी सूचना देना है। जिन व्यक्तियों द्वारा बिजली चोरी की सूचना विद्युत कंपनी को दी जाएगी उन्हें विभाग द्वारा इनाम प्रदान प्रदान किया जाएगा। यह इनाम बिजली कंपनी द्वारा वसूली गई राशि का 10 प्रतिशत होगा। यह राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
जानकारी रखी जाएगी गोपनीय
कंपनी के अधिकारियों की मानें तो बिजली चोरी की सूचना देने वालों के नाम और उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। वहीं कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी इस योजना के दायरे से बाहर रहेंगे। बताया गया है कि प्रकरण दर्ज करने वाले एवं राशि की वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा।
विजिलेंस सेल गठित
सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की रहेगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल का गठन किया गया है। सूचनाकर्ता द्वारा बिजली चोरी की सूचना इस विजिलेंस सेल को भी भेजी जा सकती है। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी यह योजना प्रारंभ थी किंतु वर्ष 2019 में इसे बंद कर दिया गया था। अब इसे एक बार पुनः प्रारंभ किया गया है। सूचनाकर्ता को बिजली चोरी की सूचना विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गोविंदपुरा भोपाल के पते पर देनी होगी। इसके अलावा कॉल सेंटर नंबर 1912 और उपाय एप पर भी सूचनाकर्ता द्वारा बिजली चोरी के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।