भोपाल

REWA-BHOPAL TRAIN सहित ये ट्रेने भी इस तारीख से रहेगी रद्द, पढ़िए !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:44 AM IST
REWA-BHOPAL TRAIN सहित ये ट्रेने भी इस तारीख से रहेगी रद्द, पढ़िए !
x
जबलपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और अब इसी कोरोना वायरस का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के

जबलपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और अब इसी कोरोना वायरस का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनज़र करीब 11 गाड़ियों को आने वाले कुछ समय तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने यह कदम यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उठाया है। रेलवे ने जबलपुर- निजामुद्दीन, श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा स्पेशल, रीवा-भोपाल स्पेशल सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनो को 28 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है। These trains including REWA-BHOPAL TRAIN will also be canceled from this date, read on!

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story