भोपाल

CM SHIVRAJ सहित ये 14 नेता हो चुके CORONA संक्रमित, अब एक और भाजपा नेता..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
CM SHIVRAJ सहित ये 14 नेता हो चुके CORONA संक्रमित, अब एक और भाजपा नेता..
x
CM SHIVRAJ सहित ये 14 नेता हो चुके CORONA संक्रमित, अब एक और भाजपा नेता..भोपाल: मध्यप्रदेश में अब  CORONA अब तेजी से पाँव

CM SHIVRAJ सहित ये 14 नेता हो चुके CORONA संक्रमित, अब एक और भाजपा नेता..

भोपाल: मध्यप्रदेश में अब CORONA अब तेजी से पाँव पसार रहा है. कोरोना से आम आदमी ही नहीं नेता, मंत्री, विधायक, अधिकारी तक कोई नहीं बचा. आपको बता दे की मध्यप्रदेश के मुखिया CM SHIVRAJ भी कोरोना की चपेट में आ गए. इसे बाद उनसे जुड़े सभी लोगो की जांच की गई. बहरहाल किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. शिवराज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है.

मध्यप्रदेश में स्कूल फीस लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए पूरी खबर

मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले के पिपरिया से भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारंटीन हो गए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही भोपाल के चिरायु अस्पताल ले जाएगा जाएगा। पिपरिया विधायक नागवंशी के कोरोना पाजिटिव (CORONAVIRUS positive ) होने के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत भाजपा-कांग्रेस विधायकों की संख्या 14 हो गई है।

जहर से हुई ADJ और बेटे की मौत, रीवा से महिला समेत 6 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

अब तक कोरोना पॉजिटिव नेता

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  2. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
  3. मंत्री अरविंद भदौरिया
  4. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
  5. कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी
  6. सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह
  7. पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा
  8. धार विधायक नीता वर्मा
  9. पूर्व विधायक जितेंद्र डागा
  10. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
  11. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
  12. इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव
  13. टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी
  14. पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी<

मध्यप्रदेश: बकरीद पर ईको फ्रेंडली बकरे की कुर्बानी की अपील, पढ़िए पूरी खबर

REWA: नगर निगम वार्ड आरक्षण , शुरू हुआ विरोध, निवर्तमान पार्षदों ने कलेक्टर को लिखा पत्र

त्योहारों में बंद रहेगा REWA, घर पर रह कर मनाना होगा त्यौहार, घरों पर की जाएगी पूजा, इबादत

REWA में फिर मचा बवाल, महिला की गला रेत कर हत्या और फिर शव को जंगल मे फेंका …

CM SHIVRAJ का आदेश, अपराधियों में खौफ बनाएं, सख्ती से निपटे, अगर कोई न माने तो…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story