भोपाल

SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..
x
SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..भोपाल: मध्यप्रदेश के मुखिया CM SHIVRAJ

SHIVRAJ ने अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन, मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी..

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुखिया CM SHIVRAJ की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद शिवराज अपने घर नहीं जा सके. आपको बता दे की आज शिवराज को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी लेकिन तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से वो घर न जा सके और डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में ही रहने की सलाह दी.
मुख्यमंत्री शिवराज भला ही घर न जा सके लेकिन उनकी कलाई आज सूनी नहीं रही. अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मंत्री भदौरिया और उनका परिवार भी शिवराज के साथ चिरायु अस्पताल में था. मिली जानकरी के मुताबिक मंत्री भदौरिया की पत्नी ने शिवराज की कलाई में राखी बाँधी और तिलक भी लगाया साथ में एक नर्स ने भी शिवराज को राखी बाँधी।

जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खाते 40 करोड़ के पार

आपको बता दे की भदौरिया और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह सहकारिता मंत्री भदौरिया ने परिवार समेत अस्पताल में सीएम से भेंट की और स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
शिवराज ने ट्वीट करके बताये की रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अस्पताल में मेरे वॉर्ड में पदस्थ कोरोना योद्धा, बहन सरोज ने बड़े स्नेह से मुझे राखी बांधी। ईश्वर से उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। मेरा यह जीवन बहनों के कल्याण और मध्यप्रदेश के उत्थान के लिए समर्पित है।

महिलाओं के शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर लगेगी रोक, पुरुषों पर भी होगी सख्ती

बहन अर्चना ने आज अस्पताल में मुझे राखी बांधने का अनुरोध किया, वह मप्र सरकार में सहकारिता मंत्री श्री भदौरिया की धर्म पत्नी हैं, जो स्वयं भी कोरोना पॉजीटिव हैं और अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती हैं। मैं मेरी बहन के शीघ्र स्वस्थ होने और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

अशुभ मुहूर्त में राम मंदिर का शिलान्यास कर कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं आप मोदी जी : दिग्विजय सिंह

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story