भोपाल

एमपी के भोपाल में अब प्रॉपर्टी के साथ भरना होगा सीवेज का बिल

Sanjay Patel
3 Jan 2023 2:15 PM IST
एमपी के भोपाल में अब प्रॉपर्टी के साथ भरना होगा सीवेज का बिल
x
भोपाल के रहवासियों को अब प्रॉपर्टी के साथ ही सीवेज का भी बिल चुकाना होगा। शहर के 45 फीसदी हिस्से में सीवेज के कनेक्शन लगा दिए गए हैं।

भोपाल के रहवासियों को अब प्रॉपर्टी के साथ ही सीवेज का भी बिल चुकाना होगा। शहर के 45 फीसदी हिस्से में सीवेज के कनेक्शन लगा दिए गए हैं। 5 साल से प्रारंभ हुई इस प्रक्रिया के तहत अब तक 80 हजार कनेक्शन लग चुके हैं। इस दौरान घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे 20 हजार कनेक्शनों को उनकी प्रॉपर्टी आईडी से भी जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि बचे कनेक्शनों को इससे जोड़ने का कार्य किया जास रहा है।

440 करोड़ हुए खर्च

वर्ष 2017 में अमृत-1 के तहत सीवेज कनेक्शन के लिए भोपाल को तीन भागों में विभाजित किया गया था। इस योजना में 440 करोड़ रुपए की लागत आई। पांच वर्षों के दौरान अधिकांश कनेक्शन कोलार, शाहपुरा और भोज वेटलैंड में किए गए। वहीं अयोध्या बायपास, बैरागढ़ और पुराने शहर के कुछ हिस्सों में भी इसके कनेक्शन किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इन इलाकों में तकरीबन 80 हजार कनेक्शन किया जाना था जो पूरा हो चुका है। 2017 में इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ किया गया अब जाकर कार्य पूर्ण हो पाया है।

हर महीने लगेगा यह चार्ज

जलकर और प्रॉपर्टी टैक्स की तरह लोगों को अब सीवेज का भी मासिक चार्ज अदा करना होगा। शुल्क का जो निर्धारण किया गया है उसके अनुसार रिहायशी इलाकों के लिए 24सौ वर्गफिट तक के लिए 85 रुपए हर माह अदा किया जाएगा। जबकि 24सौ वर्गफीट से ज्यादा वालों के लिए यह शुल्क 120 रुपए भरना होगा। वहीं वन टाइम चार्ज की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। रिहायशी इलाकों के लिए वन टाइम चार्ज के तहत 1 हजार वर्ग फीट तक 3 हजार रुपए, 3 हजार वर्गफीट तक के लिए 4 हजार और 3 हजार वर्गफीड से ज्यादा के लिए यह शुल्क 5 हजार रुपए रहेगा। कामर्शियल के लिए वन टाइम चार्ज 200 वर्गफीट तक के लिए 45सौ, 5 सौ वर्गफीट तक 8 हजार एवं 5 सौ वर्गफीट से ज्यादा के लिए यह शुल्क 15 हजार रुपए अदा करना होगा।

Next Story