
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सरकारी प्रेस का रीडर...
भोपाल
सरकारी प्रेस का रीडर रिश्वत लेते हुए ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
16 Sept 2021 11:02 AM

x
bhopal news
भोपाल सरकारी प्रेस का रीडर रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया है।
भोपाल (Bhopal News) : एमपी के भोपाल स्थित सरकारी प्रेस के सीनियर रीडर संतोष रैकवार को लोकायुक्त की टीम ने 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। रीडर के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
वकील ने की थी शिकायत
रीडर के खिलाफ शिकायत करने वाली वकील रेखा जैन का कहना है कि रीडर संतोष रैकवार उससे 5 हजार रूपये के रिश्वत की मांग कर रहा था। वह 3 हजार रूपये के लिए उसके काम को नही कर रहा था।
वकील ने बताया कि वह अपने क्लाइंट की मार्कशीट में छपा अुआ गलत नाम और जानकारी को सुधरवाने के लिए रीडर का चक्कर लगाकर थक हार चुकी थी। जिसके चलते उसने लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। वह रिश्वत की रकम तीन हजार रूपये रीडर को दे रही थी। जंहा मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
Next Story