
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- वक्फ संसोधन बिल पर...
वक्फ संसोधन बिल पर संसद में बहस: भोपाल में मुस्लिम महिलाओं का समर्थन और जश्न, 'थैंक्यू मोदी जी' और 'वी सपोर्ट मोदी जी' लिखी तख्तियां लहराईं; कांग्रेस विरोध में

वक्फ संशोधन बिल पर संसद में चर्चा, भोपाल में प्रतिक्रियाएं: नई दिल्ली में जहाँ आज संसद के पटल पर वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 चर्चा के लिए रखा गया है, वहीं इसकी गूंज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक सुनाई दे रही है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस बिल का पुरजोर समर्थन कर रहा है, वहीं कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दल इसके प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं। इस राष्ट्रीय बहस के बीच भोपाल शहर में इस बिल को लेकर स्थानीय स्तर पर समर्थन और विरोध के स्वर स्पष्ट रूप से सामने आए।
बिल के समर्थन में भोपाल में जश्न और आतिशबाजी
बिल पर संसद में चर्चा के बीच, भोपाल के कुछ इलाकों में मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा इसके समर्थन में खुशी जाहिर करने की खबर है। शहर के आनंदपुरा और कोकता जैसे क्षेत्रों में कुछ बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं हाथों में गुलाब के फूल और तख्तियां लिए नजर आईं, जिन पर 'थैंक्यू, मोदी जी' और 'वी सपोर्ट मोदी जी' जैसे नारे लिखे थे। इन महिलाओं ने आतिशबाजी कर बिल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इसी तरह का जश्न भोपाल के हथाई खेड़ा डैम के पास भी मनाया गया, जो दर्शाता है कि समुदाय के भीतर भी बिल को लेकर अलग-अलग मत हैं। (वक्फ संशोधन बिल आज संसद में पेश: क्या हैं प्रावधान, क्यों हो रहा विरोध, जानें पूरा मामला)
MLA रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने विशेष रूप से भोपाल के आरिफ नगर स्थित वक्फ बोर्ड की संपत्ति का जिक्र करते हुए सवाल उठाया, "भोपाल के लोगों को अच्छी तरह पता है कि आरिफ नगर में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का सौदा कौन कर रहा है? कौन इसका पैसा खा रहा है?" उन्होंने आरोप लगाया कि पहले इस संपत्ति का दुरुपयोग कांग्रेस के तत्कालीन सांसद करते थे और अब मौजूदा कांग्रेस विधायक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
"गरीबों के उत्थान के लिए हो संपत्ति का उपयोग"
विधायक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों के सही लेखा-जोखा और प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "इस संपत्ति का सही लेखा-जोखा किसके पास है? यह संपत्ति सही हाथों में होनी चाहिए ताकि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए इसका उपयोग कर सके।" उन्होंने तर्क दिया कि यदि वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन सही तरीके से हो तो उनसे प्राप्त आय का उपयोग समाज के गरीब तबकों, खासकर मुस्लिम समुदाय के पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए किया जा सकता है।
MLA ने कहा, "अगर मुसलमान गरीब रहेगा तो उसकी जिंदगी पंचर की दुकान पर ही गुजर जाएगी। ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था उन्नति कर रही है?" विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों के बारे में सोचा है, जबकि कांग्रेस ने कथित तौर पर केवल कुछ चुनिंदा लोगों के हितों का ध्यान रखा।