भोपाल

शिवराज के घुटनों के बल बैठे तस्वीर पर कमलनाथ ने दिया बयान: कहा- झूठे वादे एवं जनता को बेवकूफ न बनाए होते तो आज घुटनों के बल न बैठना पड़ता

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:05 PM IST
शिवराज के घुटनों के बल बैठे तस्वीर पर कमलनाथ ने दिया बयान: कहा- झूठे वादे एवं जनता को बेवकूफ न बनाए होते तो आज घुटनों के बल न बैठना पड़ता
x
कमलनाथ ने इस पर अपनी प्रक्रिया दी है। कमलनाथ ने शिवराज की उक्त तस्वीर को ट्वीटर में शेयर करते हुए लिखा कि ‘जनता से शिवराज अगर झूठे वादे न किए होते,

शिवराज के घुटनों के बल बैठे तस्वीर पर कमलनाथ ने दिया बयान: कहा- झूठे वादे एवं जनता को बेवकूफ न बनाए होते तो आज घुटनों के बल न बैठना पड़ता

भोपाल। प्रदेश में इस समय चुनावी लहर हैं। आए दिन नेता अपने लुभावने वादें से जनता को अपनी ओर खींचने का काम कर रहे हैं। बीते दिनों शिवराज सिंह घुटनों के बल बैठकर जनता का अभिवादन किया एवं जनता को ही सर्वेपरि बताया। शिवराज की यह तस्वीर सोशल मीडिया सहित मीडिया में चर्चा में रही।

शिवराज की यह तस्वीर सामने आते ही मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर अपनी प्रक्रिया दी है। कमलनाथ ने शिवराज की उक्त तस्वीर को ट्वीटर में शेयर करते हुए लिखा कि ‘जनता से शिवराज अगर झूठे वादे न किए होते, झूठे नारियल न तोड़े होते, जनता से किए अपने हर वादे को पूरे किए होते तो उन्हें आज घुटने नहीं टेकने पड़ते। कमलनाथ ने शिवराज पर जमकर निशान साधा है।

बहन बेटियां नहीं है सुरक्षित

कमलनाथ ने शिवराज पर सीधे तौर से निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज आए दिन जनता से यही मांग करते है कि मुझे टेम्प्रेयरी से परमानेंट मुख्यमंत्री बनवा दो। मैं बहन-बेटियों की पूरी तरह से सुरक्षा करूंगा। मेरे उन पर किसी भी की आंच नहीं आने दूंगा। कमलनाथ कहते है कि शिवराज के राज में आए दिन बहन-बेटियों की इज्जत जा रही हैं।

लेकिन शिवराज इस पर ध्यान देने की बजाय झूठ पर झूठ बोलते जाते हैं। कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा अपराध शिवराज के ही विधानसभा क्षेत्र में हैं। जो अपने ही विधानसभा को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है वह प्रदेश की क्या सुरक्ष करेगा।

सीधी: चुरहट तहसीलदार पर हरिजनों ने लगाया आरोप, कलेक्टर को भेजा शिकायती पत्र दी आमरण अनशन की चेतावनी..

..तो जनता बैठती सिर आंखों पर

कमलनाथ ने कहा कि सत्ता लोलुपत्ता के लिए सौदेबाजी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित न करें। जनहित सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे आंखों में बैठाती है। अपने सिर का ताज बनाती हैं। उसे कभी घुटनों टेकने की कभी जरूरत नहीं पड़ती हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story