भोपाल

MP Rojgar Mela : मुख्यमंत्री शिवराज का दावा 1 लाख 44 हजार लोगों को मिला रोजगार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
MP Rojgar Mela : मुख्यमंत्री शिवराज का दावा 1 लाख 44 हजार लोगों को मिला रोजगार
x
MP Rojgar Mela : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजनान्तर्गत (Atmnirbhar Madhya Pradesh Scheme) के तहत मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रोजगार उत्सव मेला

MP Rojgar Mela : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजनान्तर्गत (Atmnirbhar Madhya Pradesh Scheme) के तहत मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रोजगार उत्सव मेला (MP ROJGAR UTSAV MELA) का आयोजन बुधवार 20 जनवरी को किया गया था. इस आयोजन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CHIEF MINISTER SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) ने दावा किया है कि राज्य भर में 1 लाख 44 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है.

यह भी पढ़ें : एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रैप हुआ तहसीलदार, रेस्ट हाउस में हुई कार्रवाई…

रोजगार उत्सव मेला का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार बेहतर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंथन कराएगी. ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि हर महीने 1 लाख बच्चों को दे पाएँ, यह हमारा लक्ष्य है. 1,44,000 बच्चों को हमारी सरकार के समुचित प्रयासों से रोज़गार मिल चुका है.

MP Rojgar Mela : मुख्यमंत्री शिवराज का दावा 1 लाख 44 हजार लोगों को मिला रोजगार

नौकरी देने वाला बनाना है : शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा है कि जहाँ चाह होती है, वहीं राह होती है. मेरे प्रदेश के बच्चों मुझे तुम्हे नौकरी करने वाला ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है. बच्चे अपने उद्योग लगाएं और दूसरों को रोजगार देकर मध्यप्रदेश की प्रगति में भी भागीदार बनें.

ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम एमपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं. यह सिंगापुर के सहयोग से बन रहा है. इसमें शुरुआत में 6 हजार बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और बाद में 10000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. बच्चों के हाथों में हुनर देना है.

तांडव पर विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराई FIR..

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story