भोपाल

MP News Today: सीएम शिवराज ने एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने किया एलान

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
15 Aug 2022 3:00 PM IST
Updated: 2022-08-15 09:30:35
MP
x
MP CM Shivraj Singh Chauhan ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेशवासियों को एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी देने का एलान किया है

MP News Today: मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है, आज़ादी के अमृत महोत्स्व और देश के आज़ादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर Shivraj Singh Chauhan ने एक साल के अंदर एक लाख पदों में सरकारी नौकरी देने का एलान किया है. एमपी सीएम ने इंडिपेंडेस डे के खास मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि- आज की एक बड़ी समस्या है 'रोजगार' मैं इस मौके पर कहना चाहता हूं,प्रदेश के बेटे-बेटियों को एक साल में सरकारी नौकरी का रोजगार दिलाया जाएगा


एमपी में एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी का एलान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में एक साल के अंदर एक लाख रोजगार देंगे, यह सरकारी रोजगार राज्य के बेटे-बेटियों के लिए होंगे। एक लाख सरकारी पदों में नौकरियां निकाली जाएंगीं। प्लेसमेंट के माध्यम से हम एक लाख बच्चों को रोजगार देंगे। और इसके अतिरिक्त हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन होगा

एमपी में हर महीने होगा रोजगार दिवस

सीएम चौहान ने कहा है कि एक साल में एक लाख प्लेसमेंट देने के साथ मध्य प्रदेश में हर महीने के एक दिन रोजगार दिवस मनाया जाएगा। और इस दिन स्वरोजगार के लिए कम से कम दो लाख बच्चों को हम बिज़नेस लोन देकर उनके काम-धंधे और रोजगार खड़े करवाएंगे। यह मध्य प्रदेश की सरकार का संकल्प है. स्टार्टअप के क्षेत्र में हमारे बच्चे बड़ी तेज़ी से काम कर रहे हैं. उसके लिए भी स्टार्टप निति बनकर तैयार है. एक स्टार्टप तो यूनिकॉर्न की श्रेणी में आ गया है। ऋण देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पीएम मोदी ने अगले 25 साल के लिए कौन से 5 संकल्प लिए पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Story