- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP News: बिलासपुर-नई...
MP News: बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के नीचे आया लोको पायलट, मौत
भोपाल। सुखीसेवनिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का लोड टेस्ट कर रहा भोपाल रेल मंडल में पदस्थ लोको पायलट राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में लोको पायलट को मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक, हादसे के वक्त राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार करीब 100 से 120 किलो मीटर प्रतिघंटा रही होगी।
जीआरपी मामले की जांच कर रही है। जीआरपी भोपाल टीआई जहीर खान ने बताया कि बवाड़िया कलां निवासरी 46 वर्षीय गणेश गुलबासे भोपाल रेल मंडल में लोको पायलट थे। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे वह सुखीसेवनिया में रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को आगे लेकर जाने के लिए गार्ड के साथ उसका लोड टेस्ट कर रहे थे।
मालगाड़ी के इंजन के एक तरफ गार्ड था, जबकि दूसरी तरफ गणेश। तभी थ्रू लाइन पर भोपाल की तरफ से जा रही बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मौके से गुजरी। गणेश ध्यान नहीं दे पाए। वह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इंज की टक्कर लगने से वह उछलकर दूर गिरे।