- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश सरकार का...
मध्यप्रदेश सरकार का फरमान / गौ-मूत्र फिनायल से साफ़ किए जाएं सभी सरकारी दफ्तर
Gomutra Phenyl / भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने एक फरमान जारी किया है. नए फरमान के अनुसार प्रदेश भर के सभी सरकारी दफ्तरों की सफाई गौ-मूत्र फिनायल (Gomutra Phenyl) से की जाय. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.
दरअसल, मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (MP General Administration Department) ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी दफ्तर सफाई के लिए फिनायल के स्थान पर गौ-मूत्र से बने फिनायल का इस्तेमाल करें.
आबकारी तथा पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर कच्ची शराब जब्त, 9 आरोपी पर…..
कहीं समर्थन तो कहीं विरोध
MP GAD द्वारा जारी इस आदेश का कहीं समर्थन हो रहा है तो कहीं इसका विरोध. सोशल मीडिया में भी लोग मिले जुले पोस्ट कर रहें हैं. हांलाकि यह पहली बार नहीं है जब 'गौ' को लेकर सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा हो. इसके पहले भी जब शिवराज सरकार ने प्रदेश में गौ-केबिनेट की घोषणा की थी, तब भी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तो ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को गौ-मूत्र सरकार तक कह डाला है.
पशु पालन मंत्री ने सराहा
सामान्य प्रशासन विभाग के इस आदेश की पशु पालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने सराहना की है. उन्होंने कहा है कि ये फैंसला इसलिए किया गया है, जिससे लोग प्रोत्साहित होकर गौ-मूत्र फिनायल की फैक्ट्री स्थापित करें. इससे गाय जब दूध देना बंद कर देती है, तो भी लोग उसे आवारा नहीं छोड़ेंगे.
तीन तलाक मामले में महिला को न्याय, अमेरिका में रह रहे पति को देना होगा इतना भरण पोषण…
CBSE 2021 / 10th-12th बोर्ड परीक्षाओं का Time-Table जारी, यहां देखें…
एमपीः कर्जदार किसानों को प्रदेश सरकार ने दी राहत, कैबिनेट में लिए गये कई निर्णय…