- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP Board Exam 2021 :...
MP Board Exam 2021 : एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल इस तारिख तक जारी होने के आसार
MP Board Exam 2021 : एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल इस तारिख तक जारी होने के आसार
भोपाल / MP Board Exam 2021 hindi news : माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP Board ) द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल अब तक जारी नहीं की गई, जबकि 30 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होने वाली है। टाइम-टेबल जारी होने में लेट लतीफी के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। माशिमं के हेल्पलाइन नंबर पर भी टाइम-टेबल जारी करने को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक कॉल कर रहे हैं। उधर इंटरनेट मीडिया पर बोर्ड परीक्षा ( MP Board Exam 2021 )की फर्जी समय-सारिणी वायरल हो रही है, जिससे विद्यार्थी उलझन में हैं। माशिमं के अधिकारियों ने इसको लेकर स्थिति साफ की है।
अधिकारियों का कहना है कि 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी। इसके बाद उसी दिन या अगले दिन समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इस साल कोरोना काल के कारण बोर्ड परीक्षा दो माह की देरी से शुरू हो रही हैं। वहीं इस बार अब तक परीक्षा केंद्र भी तय नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए हैं।
5000 के साथ 31 जनवरी एवं 10000 के साथ परीक्षा से एक माह पूर्व तक जमा कर सकेंगे फार्म माशिमं ने 100 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की थी। ऐसे में जो विद्यार्थी अब तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं, वे 5 हजार रुपये लेट फीस के साथ 31 जनवरी एवं 10 हजार रुपये फीस के साथ परीक्षा शुरू होने के एक माह पहले तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
MP Board Exam 2021 hindi news
यहाँ क्लिक करें : 35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more
दो बार होगी MP Board Exam 2021 :
माशिमं ने इस बार परीक्षा में बदलाव किए हैं। इस बार कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं होगा। अगर कोई विद्यार्थी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता हैए तो दोबारा जुलाई में होने वाली परीक्षा में बैठ सकता है। जिस परीक्षा का रिजल्ट बेहतर होगा, उसे वही रिजल्ट दिया जाएगा। इसी साल रिजल्ट में सुधार आ जाएगा।