- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री...
चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, अब MP के मेडिकल छात्र हिन्दी में भी करेंगे पढ़ाई
हिन्दी दिवस (Hindi Diwas 2021) के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहां है कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल छात्रों को हिन्दी में पढ़ाया जाएगा। पूरा कोर्स हिन्दी में ही होगा।
बनाई जायेगी कमेटी
मंत्री श्री सांरग ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। एक मॉड्यूल को तैयार करेंगे। कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार किया जाएगा। जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि हिन्दी में पढ़ाई होने से मेडिकल छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। उन्होने कहा कि छात्रों के भविष्य और उनके हित को देखते ही पूरा कोर्स हिन्दी में किया जाएगा। ज्ञात हो कि एक दिन पहले मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों में रामचरितमानस नाम से नया कोर्स शुरू किया गया है। वही मेडिकल की पढ़ाई को हिन्दी में कराने का निर्णय सरकार ले रही है।