भोपाल

30,000 की सैलरी वाली MPPHC यंत्री के पास करोड़ों का घर, 50 विदेशी कुत्ते, 10 गाड़ियां, 30 लाख का TV, 70 गाय और भी बहुत कुछ मिला

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
12 May 2023 12:30 PM IST
Updated: 2023-05-12 07:06:07
30,000 की सैलरी वाली MPPHC यंत्री के पास करोड़ों का घर, 50 विदेशी कुत्ते, 10 गाड़ियां, 30 लाख का TV, 70 गाय और भी बहुत कुछ मिला
x
Lokayukta raids MPPHC engineer's premises in Bhopal: एमपी पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल की प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा (MPPHC Yantri Hema Meena) के ठिकानों में लोकायुक्त की रेड

Lokayukta raids MPPHC engineer's premises in Bhopal: मध्य प्रदेश पुलिस कॉर्पोरेशन भोपाल की प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों में लोकायुक्त का छापा पड़ा है. MPPHC की संविदा असिस्टेंट इंजीनियर के तीन लोकेशंस में छापेमारी को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार MPPHC Yantri Hema Meena के पास से 5-7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली है हैरानी की बात तो ये है कि हेमा मीणा की सैलरी सिर्फ 30,000 रुपए महीना है. उनकी संपत्ति आय की तुलना में 232% ज़्यादा है.

MPPHC यंत्री के पास मिली 7 करोड़ की संपत्ति

MPPHC प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में ही आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जब जांच हुई तो मालूम चला कि हेमा मीणा ने अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर बिलखिरिया में 20 हजार स्क्वायर फ़ीट जमीन का सौदा किया था. और इसी जमनी में एक करोड़ रुपए का घर बनवाया था. इसके अलावा हेमा मीणा ने भोपाल, रायसेन, विदिशा के कई गावों में जमीन और खेती के काम आने वाली मशीनरी और ट्रैक्टर की खरीद की थी


सैलरी 30 हजार और घर एक करोड़ रुपए का

बता दें कि MPPHC प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा की महीने का 30 हजार रुपए वेतन मिलता है. लेकिन इन साहिबा ने अपनी सरकारी नौकरी के दमपर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना ली. मेडम ने 20 हजार स्क्वायर फ़ीट जमीन में एक करोड़ रुपए का बंगला बनवाया। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, विदिशा में खेती वाली जमीन खरीदी और खेती में काम आने वाले यंत्र और ट्रैक्टर खरीदा है. तीन साल हेमा मीणा के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. जब लोकायुक्त को यंत्री पर लगाए गए आरोपों के सबूत मिले तब जाकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मीणा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

हेमा मीणा के पास क्या-क्या मिला

30 हजार रुपए कमाने वाली यंत्री हेमा मीणा के 20 हजार स्क्वायर फ़ीट में बने एक करोड़ रुपए बंगले में सब कुछ लग्जरी चीज़े मिलीं। मैडम के घर में 98 इंच का LG TV मिला, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है.


लोकायुक्त टीम को इंजीनियर साहेबा के पास बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण और डेयरी मिली जिसमे 70 अच्छी नस्ल वाली गाय हैं.


फार्म हॉउस से जो उपकरण मिले वो सरकारी हैं. हेमा मीणा ने 50 विदेशी नस्ल के कुत्ते भी पाले हैं जिनकी ब्रीडिंग करवाकर उनके बच्चे बेचने का काम किया जाता है.


फार्म हॉउस में एक कमरा मिला जहां महंगी शराब की बोतलें और इम्पोर्टेड सिगरेट के कई डिब्बे मिले। इसके अलावा हेमा मीणा के पास से 10 गाड़ियां मिली हैं जिसमे महिंद्रा थार भी है और उसकी रेंज की कुछ और गाड़ियां है. लोकायुक्त को लगता है कि 30 हजार कामने वाली यंत्री ने के पास लगभग 7 करोड़ रुपए की अवैध सम्पत्ति है. लेकिन जो-जो चीज़ें मिली हैं उनका आंकलन होना बाकी है



Next Story