- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी के भोपाल में...
एमपी के भोपाल में बच्चे की जिद पर थाने में मनाया लिटिल सिंघम का बर्थडे
बच्चों की जिद के आगे माता-पिता की एक नहीं चलती। ऐसा ही कुछ मामला भोपाल का प्रकाश में आया है जहां बच्चा अपना जन्मदिन पुलिस की वर्दी पहनकर थाने में मनाने की जिद पर अड़ा रहा। जिसे पूरे करने के लिए लिटिल सिंघम के परिजन उसे नजदीकी थाने ले गए और पुलिसकर्मियों को बच्चे के जिद के बारे में बताया। जिस पर पुलिस कर्मियों ने बच्चे का जन्मदिन धूमधाम से थाने में ही मनाने का निर्णय लिया।
पुलिसकर्मियों ने खरीदी वर्दी और केक
वाकया भोपाल के निशातपुरा का है। यहां रहने वाले आकाश मालवीय मार्केटिंग का काम करते हैं। रविवार को उनके बेटे का जन्म दिन था। जहां परिवार द्वारा उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही थी तो वहीं उनका चार वर्षीय बेटा रुद्राक्ष पुलिस की वर्दी पहनकर केक काटने की जिद पर अड़ गया। जिसे पूरा करने के उसके परिजन नजदीकी थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से अपनी मंशा का इजहार किया। मासूम की जिद पूरी करने के लिए भोपाल स्थित निशातपुर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा ही बच्चे के लिए वर्दी और केक का इंतजाम किया गया। थाना परिसर में बकायदे रुद्राक्ष को न केवल वर्दी पहनाई गई बल्कि केक काटकर बकायदा उसका जन्मदिन मनाया गया।
सिंघम फिल्म देख लिटिल सिंघम बनने जाहिर की ख्वाहिश
रुद्राक्ष के पिता की मानें तो बच्चा जब भी घर के आसपास या बाजार में पुलिस को देखता है तो वह प्रसन्न हो जाता है। जब वह तिरंगा झंडा देखता है तो उसे सैल्यूट मारता है। नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले रुद्राक्ष जब ढाई वर्ष का था तब परिवार के लोगों द्वारा सिंघम फिल्म देखी जा रही थी। फिल्म का रुद्राक्ष पर इतना असर पड़ा कि उसे न केवल सिंघम फिल्म पसंद आई बल्कि वह बार-बार सिंघम फिल्म देखता रहा। रुद्राक्ष के माता-पिता की मानें तो उसे ऐसी फिल्में बहुत पसंद हैं जिनमें पुलिसकर्मी हों। वह बचपन से ही चंचल स्वभाव का रहा है। इस दौरान उसने भी लिटिल सिंघम बनने की ख्वाहिश माता पिता से जाहिर की थी। थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा जब उसे वर्दी पहनाकर जन्मदिन सिलेब्रेट किया उस दौरान एएसआई ने बच्चे से पूछा कि क्या बनना चाहते हो। जिस पर रुद्राक्ष ने तोतली भाषा में यही जवाब दिया कि लिटिल सिंघम बनकर वह देश की सेवा के साथ ही लड़कियों की रक्षा करेगा। थाने में पुलिसकर्मियों के साथ वर्दी पहनकर जन्मदिन मनाए जाने से रुद्राक्ष काफी खुश है। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों को सैल्यूट भी किया।