भोपाल

कोरोना का असर, इस वर्ष नहीं खुलेेंगे स्कूल, अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:09 PM IST
कोरोना का असर, इस वर्ष नहीं खुलेेंगे स्कूल, अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार : MP NEWS
x
कोरोना का असर, इस वर्ष नहीं खुलेेंगे स्कूल, अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार : MP NEWS भोपाल। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरका

कोरोना का असर, इस वर्ष नहीं खुलेेंगे स्कूल, अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार : MP NEWS

भोपाल। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में जहां एक ओर सादी विवाह का सीजन होने से प्रदेश के सभी कलेक्टरों तथा विभाग प्रमुख सचिवांे को स्थिति के अनुसार प्रतिबंध लगाने का आदेश दे रखा है। ऐसे मेें प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश में संचालित सभी सरकारी तथा गैरसरकारी विद्यालयों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने के आदेश दिये हैं।

ऐसे में अब एक बार फिर साफ हो गया है कि अब अगले वर्ष ही विद्यालयों का संचालन जनवरी 2021 से हो पायेगा। वहीं आनलाइन जैसी डिजिटल माध्यमों से कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना रोना का बढता ग्राफ सभी को चिंता में डाल रखा है। प्रदेश की सरकार बच्चों के मामले में किसी भी तरह का रिस्क नही लेना चाहती है।

किसानों की आड में हिंसक आंदोलन करवाना चाहती है कांग्रेसः शिवराज

1 से 10वीं तक पर प्रतिबंध

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये अदेश मंे बताया गया है कि कक्षा 1 से 10वीं तक संचालित विद्यालयों को क्लास लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। तो वही 9 से 12वी के विद्यार्थी विद्यालय जाकर अपनी शैक्षणिक समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं लेकिन इस दौरान विद्यालय प्रबंधन और छत्रों को सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। किसी भी तरह की लापरवाही करने पर नियमानुशार कडे कदम उठाए जायेंगे.

कोरोना का असर, इस वर्ष नहीं खुलेेंगे स्कूल, अगले वर्ष तक करना होगा इंतजार : MP NEWS

जारी रहेगी डिजिटल कक्षाएं

आदेश के मुताबिक डिजीटल कक्षाएं यानी कि ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां विद्यालयो ंद्वारा जारी रखी जायेंगी। पहले चर्चा थी कि दीपावली के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं। लेकिन बाद में 30 नवंबर तक स्कूल बंद रखना के आदेश थे और अब एक बार फिर इसे बढाते हुए 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story