भोपाल

एमपी भोपाल में आधी रात मदद के लिए उठे हाथ, ट्रेन में मरीज को पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेण्डर

Sanjay Patel
11 Jan 2023 1:45 PM IST
एमपी भोपाल में आधी रात मदद के लिए उठे हाथ, ट्रेन में मरीज को पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेण्डर
x
भोपाल में आधी रात मरीज की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की गई। बुजुर्ग मरीज ट्रेन में सफर कर रही थी। इस दौरान उसका ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली होने वाला था।

भोपाल में आधी रात मरीज की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की गई। बुजुर्ग मरीज ट्रेन में सफर कर रही थी। इस दौरान उसका ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली होने वाला था। मात्र चंद घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची थी। ऐसे में मरीज के जान पर बन सकती थी। ऐसे में युवाओं ने आधी रात उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ट्रेन में मरीज को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाया गया।

कानपुर से चेन्नई जा रही बुजुर्ग महिला मरीज

बताया गया है कि बुजुर्ग महिला मरीज अपने फैमिली के साथ रेवांचल एक्सप्रेस में सवार होकर कानपुर से चेन्नई के काठपाड़ी जा रही थीं। 68 वर्षीय महिला बीपी एवं शुगर की मरीज है जिनको नियमित ऑक्सीजन लगती है। भोपाल पहुंचते-पहुंचते उनका ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली हो रहा था। मात्र दो से तीन घंटे के लिए ऑक्सीजन बची थी। रात 11 बजे डीआरएम ऑफिस में बुजुर्ग यात्री टी. घोष को ऑक्सीजन की जरूरत के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद रात 11.20 बजे डीआरएफ कार्यालय ने तत्काल गैर सरकारी संगठन सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन को इसकी जानकारी दी।

इनके द्वारा की गई मदद

सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन को मरीज को ऑक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत होने की जानकारी मिते ही निहाल जावंधिया, अभिषेक मखवानी, शैलेन्द्र शर्मा और अनीश कुमार तुरंत 10 लीटर क्षमता का सिलेण्डर लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर जब अटेंडर को कॉल किया गया तो पता चला कि 10 लीटर से काम नहीं चलेगा क्योंकि यात्रा लम्बी है। जिसके बाद फाउंडेशन की टीम द्वारा चिरायु अस्पताल से 60 लीटर वाला ऑक्सीजन सिलेण्डर मैनेज कर ट्रेन में मरीज के पास तक पहुंचाया गया।

नहीं लेते चार्ज

बताया गया है कि जिस मरीज को सिलेण्डर उपलब्ध कराया है वह शुगर और बीपी की पेशेंट हैं। रात में उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन की मानें तो मेडिकल हेल्प करने के बदले वे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेते हैं। जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में यह सुविधा उनके द्वारा प्रदान की जाती है। जो ऑक्सीजन सिलेण्डर उनके द्वारा मरीज को दिया गया है वह खाली होकर वापस आ जाएगा। जिसके बाद उसको अस्पताल में दे दिया जाएगा।

Next Story