भोपाल

मध्यप्रदेश में बढ़ेगा हज जाने का कोटा, इंदौर-भोपाल से भी मिलेगी सीधी फ्लाइट

Sanjay Patel
9 Dec 2022 2:46 PM IST
मध्यप्रदेश में बढ़ेगा हज जाने का कोटा, इंदौर-भोपाल से भी मिलेगी सीधी फ्लाइट
x
मध्यप्रदेश में हज जाने के कोटे में वृद्धि की जाएगी। इस बार प्रदेश से 5 हजार यात्री हज करने जा सकेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान आने वाले खर्च में भी कटौती की जाएगी।

मध्यप्रदेश में हज जाने के कोटे में वृद्धि की जाएगी। इस बार प्रदेश से 5 हजार यात्री हज करने जा सकेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान आने वाले खर्च में भी कटौती की जाएगी। जिससे यात्रियों को कम पैसे खर्च कर हज जाने का अवसर मिल सके। इसके लिए इंदौर-भोपाल से सीधी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे आसानी से वह हज की यात्रा कर सकें। पिछले वर्ष यह कोटा 1780 ही मिला था हालांकि कोटे से ज्यादा यात्री हज गए थे।

आगामी हज यात्रा में मिलेगा लाभ

प्रदेश की नई हज कमेटी के गठन के साथ ही इस बात को लेकर मांग उठी कि हज जाने वालों का कोटा बढ़ाया जाए साथ ही उन्हें सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। जिससे वह आसानी से कम पैसे खर्च कर हज जा सकें। हज पॉलिसी-2023 के दौरान भी प्रदेश के मुस्लिम समाज के 200 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने इसे लेकर नेशनल हज कमेटी के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी के सामने अपनी बात रखी। जिस उन उनके द्वारा कोटा बढ़ाने के साथ ही खर्च कम करने और सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी है। जिसका लाभ आगामी हज यात्रा में लोगों को मिल सकेगा। 2022 की हज यात्रा में 3.35 लाख से 4 लाख रुपए तक प्रति यात्री खर्च होता था जिसे भी कम करने की मांग पर सहमति बनी है।

अभी मुंबई से जाना पड़ता है

अभी हज पर जाने के लिए लोगों को मुंबई जाना पड़ता है जहां से उन्हें फ्लाइट की सुविधा मिलती है। जिससे यात्रियों को ज्यादा रकम अदा करनी पड़ती है। हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी की मानें तो पहले भोपाल और इंदौर से मदीना जाने के लिए सीधी स्पेशल फ्लाइट थी जिसे बंद कर दिया गया। सेमिनार के दौरान यह मांग रखी गई कि भोपाल और इंदौर से भी यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी हज यात्रा के लिए फ्लाइट की सुविधा मुहैया कराई जाए। जिस पर इस सीधी फ्लाइट को प्रारंभ करने पर सहमति बन गई है। अब इसे केन्द्र स्तर पर रखा जाएगा जिसके बाद आगामी हज यात्रा में भोपाल और इंदौर से भी यह सुविधा मिलना प्रारंभ हो सकती है।

Next Story