
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अतिथि शिक्षकों ने...

भोपाल- चुनावी वर्ष प्रारंभ होने के साथ ही सरकार की परेशानी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस समय प्रदेश की स्थिति यह है कि हर संघ, संस्थान अांदोलन प्रदर्शन कर अपनी मांग को पूरा करने के जतन में लगा हुआ है। इसी कड़ी में अब पिछले काफी समय से नियमितिकरण की मांग को अांदोलन प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बजट सत्र में उनके नियमितिकरण की मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम मौजूदा सरकार को वोट नहीं देंगे। अब इस चेतावनी का क्या असर सरकार पर पड़ता है इसका पता तो आने वाले समय में की चल पाएगा। अगर अतिथि विद्वानो ंने अपनी चेतावनी को अमल में लाया तो सरकार परेशानी में आ सकती है।
गौरतलब है कि आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश के कई इलाकों से आए अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को नीलम पार्क में धरना दिया। हांथो में मांगो की तख्तियां और सिर पर टोपी लगाए इन अतिथि शिक्षकों ने सरकार को वोट न देने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर हुई सभा को प्रदेश अध्यक्ष्ु सुनील सिंह परिहार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष काजल राख्यानी, सहित कई पदाधिकारियां ने संबोधित किया।
अतिथि शिक्षकों के धरने में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारा भी पहुंचे। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर सभा को संबोधित किया। आम आदमी और करणी सेना के कई पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। प्रदर्शन के मद्देनजर भारी पुलिस बल यहां तैनात रहा।
नहीं मिली अनुमति
बताया गया है कि संघ के कई पदाधिकारियां ने प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच कर बुधवार को भी नीलम पार्क में प्रदर्शन की अनुमति मांगी। प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया।