- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP में लव जिहाद के तहत...
MP में लव जिहाद के तहत पहला मामला दर्ज, ओरोपी की तलाश जारी
MP में लव जिहाद के तहत पहला मामला दर्ज, ओरोपी की तलाश जारी
भोपाल / MP News : मध्य प्रदेश में लव जिहाद ( luv Jihad) का पहला मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। जिसमें पीडिता ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि नाम बदलकर मिले युवक ने उससे दोस्ती कर शारीरिक सम्बंध बनाया। वही उसके धर्म पहचान होने तथा उसके शादीसुदा होने पर युवती ने उससे दूरी बना ली गई। लेकिन वह परेशान करने लगा। यहां तक की मारपीट भी करता था। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के साथ लाव जिहाद के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : MP पुलिस आरक्षक पद पर बम्पर भर्ती, आवेदन 4 फरवारी तक
मिली जानकारी के अनुसार बडवानी कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथा शारीरिक संबंध बनाता था। वही उसने अपना धर्म भी छिपाया हुआ था। वह अपना नाम सनी बताया था। जिसके बाद दोस्ती हो गई। लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वह दूसरे धर्म का है और उसकी पहले ही शादी हो चुकी है।ऐसे में लड़की उससे संबंध नहीं रखना चाहती थी। लेकिन उसे युवक परेशान करता हैं।
कोतवाली थाने से इस मामले के संबंध में बताया गया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शोहेल मंसूरी नाम के युवक ने उसका शारीरिक शोषण, जबरन शादी का दबाव, तथा अपना नाम सनी बताकर दोस्ती की और अब मारपीट करता है। यवती ने कई साक्ष्य भी दिखाए। जिसके बाद आईपीसी की धारा 306, 323, 249, 506 तथा धार्मिक स्वातंत्रय अध्यादेश 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है।