- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल के सतपुड़ा भवन...
भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग: 12 हजार फाइल्स जलकर खाक! एयरफोर्स ने हेलीकॉप्टर नहीं भेजे, सीएम चौहान ने जांच बैठा दी
सतपुड़ा भवन में आग: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद सरकारी ऑफिस सतपुड़ा भवन में आग लग गई (Satpura Bhavan Caught Fire) सतपुड़ा भवन की 6वीं मंजिल में आग सोमवार दोपहर 4 बजे लगी थी जिसे अगले दिन सुबह 8 बजे तक बुझा दिया गया था मगर मंगलवार को सुबह 9:25 बजे फिर से आग भड़क गई. दोपहर 12 बजे तक भी सतपुड़ा भवन की छटवीं मंजिल धु-धु कर जलती रही.
Fire in Satpura Bhavan, a building of the MP govt is so massive that it’s continuing for the last 5 hours.
— Shantanu (@shaandelhite) June 12, 2023
Many important files are done & dusted… a clear sign of govt change. pic.twitter.com/RHtfPGyToC
सतपुड़ा भवन में लगी आग
इस घटना के बाद आग पर काबू पाने और जरूरी दस्तावेजों को बचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर भेजने की मदद मांगी गई थी. लेकिन वक़्त रहते एयरफोर्स ने मदद नहीं भेजी। इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हॉउस भोपाल में रिव्यू मीटिंग बुलाई। एमपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर एक जांच कमिटी का गठन किया है. सीएम ने इस हादसे की जांच के लिए हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.
जैसे किसी की मौत पर गिद्ध मंडराने लगते है,वैसे ही कुछ घटना होने पर कांग्रेसी अपना रूप दिखा देते है#SatpuraBhavan में लगी आग 3rd फ्लोर से 6th फ्लोर पहुची है,सेना तक लगी हुई है आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं,सियासत ना करे कांग्रेस ऐसे वक्त में @ChouhanShivraj@OfficeofSSC pic.twitter.com/Y9zrJGveHh
— Prabhakar Singh Parihar (@IPrabhakarSP) June 12, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सतपुड़ा भवन में आग लगना कोई हादसा नहीं बल्कि जरूरी दस्तावजों को खत्म करने का एक षड़यत्र हैं. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं, वहां ऐसे कोई जरूरी दस्तावेज नहीं थे जो इस तरह का काम किया जाए. यहां 4000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कोई ऐसी साजिश क्यों करेगा?
सतपुड़ा भवन में आग लगना अत्यंत चिंता का विषय है। प्रश्न यह है कि आग लगी है या आग लगाई गई है?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 13, 2023
जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में भी और इस बार भी सतपुड़ा भवन में आग लगी है, वह छोटी बात नहीं है।
12,000 से अधिक फाइल जल जाने के समाचार आ रहे हैं। यह भ्रष्टाचार का मामला है।… pic.twitter.com/4Z1kDySnWQ
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना सम्भव नहीं है. थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही पूरा बैकअप बना लिया जाएगा। आज शाम वैकल्पिक ऑफिस शुरू कर दिए जाएंगे। कल से कर्मचारी काम करना शुरू कर देंगे।
#WATCH Madhya Pradesh: Efforts are on to douse the fire at Bhopal's Satpura Bhavan.#सतपुराभवन#MadhyaPradesh pic.twitter.com/qXWuYgEojR
— Himanshu Gupta (@Himansh89652837) June 12, 2023
सतपुड़ा भवन में आग कैसे लगी
जांच सीट सतपुड़ा भवन पहुंची, जांच दल के सदस्य ACS होम राजेश राजौरी ने कहा- प्रारंभिक जायजा ले लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आग पर काबू पा लिया गया है. दोपहर 1 बजे से जांच शुरू होगी।
भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। pic.twitter.com/18wkETx6DE
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 13, 2023
बताया गया है कि आग में काबू पाने के लिए सरकार ने सेना और एयरफोर्स की मदद मांगी, रात करीब 9 बजे सेना के 10 ट्रक से लगभग 100 जवान 4 फायर फाइटरों के साथ आग बुझाने में जुट गए। तेजी से बढ़ रही आग को काबू करने बिल्डिंग में अलग-अलग दिशा से सेना के जवानों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन की दमकलों से पानी का छिड़काव किया। करीब 50 वाहन, पानी के 500 से अधिक टैंकर आग बुझाने में जुटे रहे।
आग बुझाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी थी. एयरफोर्स के दो अफसर और 5 जवानों ने सतपुड़ा भवन की लोकेशन-पोजीशन रिपोर्ट तैयार की. IAF के अधिकारी 3 बजे तक यहां रुके मगर AN 32 विमान और MI-15 हेलिकॉप्टर नहीं आए।
सतपुड़ा भवन में 12000 फाइलें जल गईं
सरकार का कहना है कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा AC कम्प्रेशर ब्लास्ट हुए हैं. आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छटवीं मंजिल तक पहुंच गई. जब आग लगी तब भवन में 1000 लोग थे. भगदड़ में कई घायल हो गए. इन 4 मंजिलों में रखी हुई 12000 फाइल्स जल गईं.