- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपी भोपाल में लगी...
एमपी भोपाल में लगी गुलाबों की प्रदर्शनी, 450 से ज्यादा किस्में हैं मौजूद
भोपाल से आज से गुलाबों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें 450 से ज्यादा गुलाबों की किस्में मौजूद हैं। लिंक रोड नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें देश और प्रदेश के विभिन्न प्रजातियों के गुलाबों को लोग देख सकेंगे। प्रदर्शनी में बटन, बड़े और स्टैंडर्ड वैरायटियां भी शामिल की गई हैं।
दो दिन चलेगी प्रदर्शनी
गुलाब उद्यान में शनिवार से 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी लगाई गई। दो दिनों तक यह प्रदर्शनी लगी रहेगी। प्रदर्शनी में लोग गुलाबों की 450 से अधिक वेरायटियों को देख सकेंगे। इस दौरान मंत्री भारत सिंह कुशवाह और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रसाद द्वारा पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में देश और प्रदेश की कई प्रजातियों के गुलाबों को शामिल किया गया है जिनका दीदार लोग कर सकेंगे।
रॉयल फैमिली के भी मौजूद रहेंगे गुलाब
प्रदर्शनी में रॉयल फैमिली के गुलाब भी मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में इनको अलग से सजाया गया है। रॉयल फैमिली के गुलाबों में किंग ऑफ द शो पीटर फ्रैंकनफील्ड, क्वीन ऑफ द शो-कॉफी कंट्री, प्रिंस ऑफ द शो-रेनी ब्लू, प्रिंसेस ऑफ द शो-चेटली ऑन द रोज, बेस्ट सेंटेज रोज, बेस्ट पिंक रोज, बेस्ट कलर रोज, बेस्ट स्क्रिप्ट, बेस्ट एप्रीकॉट रोज, बेस्ट ऑरेंज रोज, बेस्ट वाइट, बेस्ट रेड रोज, बेस्ट मल्टी कलर रोज भी शामिल हैं।
देखने के साथ खरीद भी सकेंगे
भोपाल में गुलाब प्रदर्शनी से पहले सरकारी और प्राइवेट गमलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसमें 300 वैरायटी के गुलाब मौजूद थे। उत्पादकों द्वारा 5सौ से ज्यादा गमलों को लेकर यहां पहुंचे थे। मध्यप्रदेश रोज सोसायटी की मानें तो भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में लगाई गई प्रदर्शनी में देखने और खरीदने के लिए गुलाबों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। जहां लोग गुलाबों की खरीदी भी कर सकते हैं। प्रदर्शनी में देश सहित प्रदेश से उत्पादकों द्वारा अपने गुलाब लाए गए हैं। इसके साथ ही लोग फूल और आर्गेनिक सामानों की भी खरीदी कर सकेंगे।