भोपाल

मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किये जायें: CM शिवराज

Saroj Tiwari
2 Dec 2021 7:57 PM IST
MP Government DA Hike 2023 News
x
शिवराज सिंह चौहान 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किये जायें।

भोपाल (Bhopal) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहा है कि प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किये जाय। उद्योगों में निवेश के और अवसर बढ़ाने और उनकी स्थापना की दिशा में तेजी से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। फरवरी 2022 में भोपाल और इंदौर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का बेहतर ढंग से प्रस्तुतीकरण होगा।

फर्नीचर एवं टाॅय क्लस्टर पर जोर

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि राज्य सरकार के क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्लस्टर की स्थापना में कोई कमी न रहने दी जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फर्नीचर एवं टाॅय क्लस्टर की स्थापना पर जोर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 तक लगभग 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने की योजना सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गारमेंट सेक्टर को हब के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।

वर्ल्ड इकोनाॅमिक एक्सपो की करें तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दुबई में वर्ल्ड इकनोमिक एक्सपो आयोजित होने जा रहा है। जिसके प्रतिनिधित्व के लिये अच्छी तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुबई से खाली हाथ न लौटें। इसी तरह से दावोस में 17 से 25 जनवरी 2022 तक आयोजित वल्र्ड इकोनाॅमिक की तैयारी करने के लिये कहा। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story