भोपाल

एमपी भोपाल में होने वाले जी-20 सम्मेलन में 22 देशों के डेलीगेट्स रहेंगे मौजूद, सीएम ने कहा मेहमानों के स्वागत में न रहे कमी

Sanjay Patel
15 Jan 2023 2:31 PM IST
एमपी भोपाल में होने वाले जी-20 सम्मेलन में 22 देशों के डेलीगेट्स रहेंगे मौजूद, सीएम ने कहा मेहमानों के स्वागत में न रहे कमी
x
राजधानी भोपाल में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी से होगा। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 22 देशों के 94 डेलीगेट्स शामिल होंगे।

राजधानी भोपाल में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी से होगा। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 22 देशों के 94 डेलीगेट्स शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्मेलन में शिरकत करने विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों की खातिरदारी में किसी प्रकार की कमी न रहे। इस दौरान सीएम ने अफसरों से कहा कि मेहमानों के सामने मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति, व्यंजन, आतिथ्य परंपरा के साथ ही शहर के स्वच्छता की भी झलक नजर आनी चाहिए।

मुख्यमंत्री करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ

दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जनवरी को किया जाएगा। जबकि समापन समारोह 17 जनवरी को होगा। समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 5 प्लेनरी और 10 पेरेलल सेशन होंगे। जी-20 देशों की सम्मेलन की मेजबानी का मौका भारत को मिला है। सीएम हाउस के समत्व भवन में आयोजित हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मोटे अनाजों की दी जाएगी जानकारी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद योजना, कोदो-कुटकी जैसे उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी व प्रदर्शनी और साहित्य के जरिए देने की व्यवस्था करें। अतिथियों को भारतीय व्यंजनों का स्वाद मिल सके इसके लिए जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

अमेरिका से आएंगे सबसे ज्यादा मेहमान

भोपाल में आयोजित होने वाले जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की इस बैठक की थीम पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन रखी गई है। सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों को बैतूल की प्रख्यात बेल मेटल से निर्मित कलाकृति उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों में सबसे ज्यादा मेहमान अमेरिका से आएंगे। इसके साथ ही यूके, ब्राजील, इंडोनेशिया, जर्मनी, फ्रांस, चीन, कनाडा, इटली, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, टर्की और मेक्सिको के मेहमानों के साथ ही दक्षिण एशिया के देशों बंगलादेश, नेपाल और श्रीलंका के प्रतिनिधि और यूएनडीपी, यूनीसेफ और दूसरी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के 22 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Next Story