भोपाल

महिलाओं के प्रति अपराध तकलीफ देने वाला: CM Shivraj Singh

Saroj Tiwari
30 Nov 2021 4:10 PM IST
CM SHIVRAJs emphasis on employment of rural youth, instructions given to officials of Energy Department
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने सभी आला अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

भोपाल (Bhopal) महिलाओं के प्रति अपराध मन को बहुत तकलीफ देता है। इन्हें रोकने के लिये हर संभव प्रयास करना है। इस बात का अध्ययन कर जो संभव हो पूरा प्रयास करें। महिलाओं पर अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक की वीडियो कांफ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने महिला अपराध को चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों के साथ प्रशासन की मिलीभगत की खबरें सामने आती रहती हैं। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस या कोई अन्य अधिकारी जो भी नशा के कारोबार करने वालों से सांठगांठ करता पाया जाय उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उसे नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है।

इन्हें मिली बधाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने धारणाधिकार योजना में अच्छा काम करने वाले रीवा, बड़वानी, रतलाम, बालाघाट, धार, बुरहानपुर, बैतूल, सिहोर, अनूपपुर, शिवपुरी को बधाई दी। वहीं चिन्हित अपराध में अच्छी कार्रवाई करने वाले जिलों मंडला, रायसेन, नरसिंहपुर, दतिया, इंदौर, भिण्ड, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, बड़वानी की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा एवं उनके खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिये अच्छा काम करने वाले लोगों को असली हीरो सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश के जिले भर के कमिश्नर, कलेक्टर्स, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।

Next Story