भोपाल

कोरोना समीक्षा: इंदौर-भोपाल में 8 मार्च से लग सकता है नाइट कर्फ्यू

News Desk
6 March 2021 4:14 PM GMT
कोरोना समीक्षा: इंदौर-भोपाल में 8 मार्च से लग सकता है नाइट कर्फ्यू
x
भोपाल। इंदौर एवं भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की देर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि भोपाल एवं इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस में कमी नहीं आई तो 8 मार्च से नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इंदौर में मिले लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट में यह संक्रमण पाया गया है वह कभी इंदौर से बाहर नहीं गए हैं। बैठक में बताया गया कि ऐसे संदिग्ध 100 मरीजों के सैम्पल दिल्ली भेजे गये थे जिसमें से 6 में लंदन वैरिएंट संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह अधिक घातक है और इसकी संक्रमक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है।

भोपाल। इंदौर एवं भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की देर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि भोपाल एवं इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस में कमी नहीं आई तो 8 मार्च से नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इंदौर में मिले लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट में यह संक्रमण पाया गया है वह कभी इंदौर से बाहर नहीं गए हैं। बैठक में बताया गया कि ऐसे संदिग्ध 100 मरीजों के सैम्पल दिल्ली भेजे गये थे जिसमें से 6 में लंदन वैरिएंट संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह अधिक घातक है और इसकी संक्रमक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है।

इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं। इसी प्रकार भोपाल में 78, जबलपुर में 16, बैतूल में 13 और छिंदवाड़ा व उज्जैन में 11-11 प्रकरणों की प्रतिदिन औसतन वृद्धि हुई है। इंदौर में पिछले 15 दिनों में प्रकरणों की संख्या दोगुनी हो गई है। इंस गंभीरता को देखते हुए इंदौर और भोपाल में सावधानियां बरतना और सख्ती करना आवश्यक है। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चैधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल बैस सहित अन्य उपस्थित रहे।

मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क न लगो वालों कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोनो से प्रभावित प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में किसी भी स्थिति में हालत बिगड़ने नहीं दिया जाए। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शासकीय तथा गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाय।

Next Story