- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सीएम शिवराज ने नव...
सीएम शिवराज ने नव आरक्षकों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र, कहाः वर्दी की मर्यादा मत भूलना
भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में नव आरक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह आरक्षक हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश गान से हुई। पुलिस बैंड पार्टी द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। मध्यप्रदेश गान के बाद सीएम ने पुलिस जवानों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा, एसीएस होम डाॅ. राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी चयन एवं भर्ती संजीव शमी भी उपस्थित रहे।
सीएम ने कहा वर्दी पर कलंक मत लगने देना
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का संवेदनशील, अनुशासित और देशभक्ति से भरा चेहरा कभी बिगड़ने मत देना। वर्दी की मर्याओं को कभी मत भूना। यह वर्दी अपराधियों को नेस्तनाबूद करने, उन्हें कुचलने और सज्जनों का साथ देने के साथ ही नागरिकों को सुरक्षा देन और देशभक्ति के लिए है। इस पर कभी कलंक मत लगने देना। कितने लोगों ने फार्म भरा था किंतु 6 हजार आप सौभाग्यशाली हैं जिनको यह वर्दी पहनने का अवसर मिला। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश पुलिस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। जब कबायली हमारी सीमा में घुसे थे उस समय मप्र पुलिस ने कश्मीर जाकर अपना योगदान दिया और कबायलियों को खदेड़ दिया था। हैदराबाद आपरेशन पोल में एमपी पुलिस गई और सफलता प्राप्त कर लौटी। गोवा की मुक्ति के आंदोलन में भी मध्यप्रदेश पुलिस ने अपना योगदान दिया था।
नियुक्ति पत्र वितरित कर सीएम ने दी बधाई
इस मौके पर नव आरक्षकों में सबसे पहले सीएम ने भोजराज धुर्वे मंडला को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके बाद शांति अहिरवार छतरपुर, वर्षा नागले बैतूल, इंद्रजीत सिंह इंदौर, जैनिस कुरैशी भोपाल को नियुक्ति पत्र दिया। सीएम ने कहा कि उनके द्वारा पांच बेटे-बेटियों को प्रमाण पत्र दिए लेकिन उनकी इच्छा है कि उनका आर्शीवाद सबसे पास पहुंचे जिसके लिए उनके द्वारा सब पर पुष्प वर्षा की गई। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए आपका चयन किया गया है जो आपकी मेहनत, लगन और योग्यता के आधार पर हुआ है। जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा सबको बधाई दी गई।
गृहमंत्री ने कहा शक सोने पर किया जाता है लोहे पर नहीं
कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप लोक विचारों से नवाचारी हैं। आपके कारण मध्यप्रदेश सुरक्षित महसूस करता है। आप अच्छे कर कर रहे हों और यदि कोई शक करे तो उसकी तरफ ध्यान मत देना। क्योंकि शक सोने पर किया जाता है लोहे पर नहीं। आप विकास की वह बुनियाद हैं जिस पर सीएम ने भरोसा किया है। गृहमंत्री ने कहा कि एक वो हैं जो रोज ट्वीट कर घोषणाएं करते हैं और कहते हैं कि रोजगार देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे किंतु जब सरकार में थे तो कुछ नहीं किया। एक हमारे नेता शिवराज सिंह चैहान हैं जो कहते हैं वह किया है।