
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल में CID...
भोपाल में CID इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मी को जड़े तमाचे! दारु पीते पकड़ा गया था

भोपाल में CID इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मी को पीटा: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने एक वीडियो सामने आया है. जहां एक CID इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी की पिटाई करते हुए नज़र आ रहा है. शराब के नशे में धुत्त CID TI खूब हंगामा कर रहा है और कुछ पुलिसवाले उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मारपीट करने वाले का नाम सिद्धार्थ प्रियदर्शन है जो CID इंस्पेक्टर है.
हासिल जानकारी के मुताबिक CID इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन सार्वजनिक जगह पर खुलेआम दारु पी रहे थे. उन्हें ऐसा करते हुए कुछ पुलिसकर्मयों ने देख लिया, CID इंस्पेक्टर से जब पूछताछ की गई तो वह अपनी पोस्ट की धौंस जामने लगा. उसने हंगामा शुरू कर दिया और खुद को CID इंस्पेक्टर बताया। लेकिन पुलिसकर्मी इस बात पर भरोसा नहीं कर पाए कि यह कोई CID TI है क्योंकी इतनी बड़ी रैंक का अफसर सड़क किनारे शराब कैसे पी सकता है?
CID के Ti सिद्धार्थ प्रियदर्शन की शराब के नशे में गुंडागर्दी,एमपी नगर थाने में पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट#bhopal #MP #Police@INCMP @KKMishraINC @KunalChoudhary_ @jitupatwari @brajeshabpnews pic.twitter.com/Pp3KXDKHp1
— Shubham Maheshwari (@journalist_subm) May 8, 2023
पुलिसकर्मियों ने CID इसंपेक्टर को घेर लिया, इतने में ही CID TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने मारपीट शुरू कर दी, उन्होंने एक पुलिसवाले को खूब तमाचे मारे, दोनों के बीच काफी देर तक झूमा-झटकी चलती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. हो सकता है कि इस वीडियो के आधार पर CID TI के खिलाफ एक्शन ले लिया जाए.
बतया गया है कि CID इंस्पेक्टर सड़क के किनारे खड़े होकर पब्लिक प्लेस में शराब पी रहा था, जिसे टोकने पर उसने बहसबाजी शुरू कर दी और फिर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो CID इंस्पेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारे