भोपाल

MP News: भोपाल का अनोखा स्कूल, एक कमरे में लगती हैं पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं

Sanjay Patel
22 Jan 2023 3:04 PM IST
MP News: भोपाल का अनोखा स्कूल, एक कमरे में लगती हैं पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं
x
एमपी भोपाल में एक ऐसा अनोखा स्कूल प्राइमरी स्कूल है जहां एक कमरे में एक साथ पांच कक्षाएं संचालित होती हैं।

एमपी भोपाल में एक ऐसा अनोखा स्कूल प्राइमरी स्कूल है जहां एक कमरे में एक साथ पांच कक्षाएं संचालित होती हैं। यहां पांच कक्षाओं के 92 छात्र एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। ऐसे में टीचर बच्चों से कुछ कहती हैं तो शोर के आगे उन्हें कुछ समझ में नहीं आता। इस स्कूल की एक और खासियत भी है कि यहां पर शादी-ब्याह सहित जन्म दिन पार्टी और तेरहवीं जैसे आयोजन भी किए जाते हैं। जिसके चलते यहां दोपहर 3 बजे स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है।

92 छात्र करते हैं पढ़ाई

बताया गया है कि यह स्कूल राजभवन के पीछे रोशनपुरा बस्ती में स्थित है। जहां एक ही कमरे में 5 कक्षाओं के 92 छात्र पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा फिलहाल तीन टीचरों के पास होना बताया गया है। सामुदायिक भवन की दीवारों पर बनाए गए पोस्टर के जरिए फलों के नाम, गिनती, वर्णमाला सहित पढ़ना-लिखना बच्चों को सिखाया गया है। यहां स्कूल में बच्चों के लिए जगह की कमी बनी हुई है। इसके साथ ही जरूरी शैक्षणिक संसाधन भी मौजूद नहीं हैं। बिल्डिंग स्कूल शिक्षा विभाग की नहीं होने के कारण शिक्षकों एवं छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वर्ष 2001 से हो रहा संचालित

सूत्रों की मानें तो यह स्कूल वर्ष 2001 से संचालित हो रहा है। यहां पढ़ने वाले अधिकांश छात्र कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। यहां की स्थिति से स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर भी वाकिफ हैं किंतु इस संबंध में कुछ नहीं किया जा सका। स्कूल की हेड मास्टर वर्षा के मुताबिक प्रारंभ में जब वह यहां आई थीं तब स्कूल में शादी समारोह, बथर्ड डे पार्टी और तेरहवीं आदि के कार्यक्रम भी होते थे जिससे बच्चों की स्कूल में छुट्टी हो जाती थी। किंतु टीचरों द्वारा जब विरोध किया गया तो अब कार्यक्रम तो होते हैं किन्तु स्कूल की छुट्टी होने के बाद। सरकारी स्कूलों में इस तरह के आयोजन नहीं करने की गाइड लाइन है किंतु नगर निगम की बिल्डिंग होने के कारण मजबूरी में भवन को ऐसे आयोजनों के लिए देना पड़ जाता है।

तीन टीचरों पर पढ़ाई का जिम्मा

बताया गया है कि स्कूल में वर्तमान समय पर कुल 92 छात्र अध्ययनरत हैं। जिसमें कक्षा पहली में 30 छात्र, दूसरी में 19 छात्र, तीसरी कक्षा में 22 छात्र, चैथी में 18 और पांचवीं में 10 छात्रों के नाम दर्ज हैं। इस स्कूल में कुल पांच टीचर हैं किंतु इनमें से एक बीआरसी कार्यालय में अटैच हैं तो एक चाइल्ड केयर लीवर पर हैं। जिसके कारण इन बच्चों की पढ़ाई का भार अब मात्र तीन शिक्षकों को संभालना पड़ रहा है। स्कूल की नई बिल्डिंग के लिए भी वर्ष 2007 से पत्र लिखा जा रहा है। इसके लिए अफसर दौरा भी कर चुके हैं किंतु कार्रवाई नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Next Story