- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- Bhopal News : 70...
Bhopal News : 70 प्रतिशत Lungs संक्रमित थे खुद को Motivate रख जीती जंग
भोपाल (Bhopal News) : शासकीय हमीदिया चिकित्सालय (Govt Hamidia Hospital Bhopal) में कोरोना (Corona) से पीडि़त मरीजों के स्वस्थ होने का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में कायस्थपुरा जुमेराती, भोपाल निवासी 30 वर्षीय हेमेन्द्र ठाकुर ने कोरोना से जंग जीती और सकुशल अपने घर लौट गए। 22 मई को शासकीय हमीदिया चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
सांस लेने में थी परेशानी
फेफड़ों में 70 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन (Lung Infection) फैल चुका था। सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और उनको रेमडिसीवर इंजेक्शन (Remdesivir injection) लगाने के साथ-साथ जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। समय रहते इलाज मिलने से वे जल्द स्वस्थ हो गए।
डॉक्टर और स्टाफ ने रखा ख्याल
उन्होंने बताया कि उनकी देख-रेख में शासकीय हमीदिया चिकित्सालय के डॉक्टर (Doctor at Hamidia Hospital) और नर्स के साथ अन्य स्टॉफ ने उनका पूरा ख्याल रखा। वह बताते हैं कि इस दौरान वह जब भी घबराते तो डॉक्टर आते और उन्हें कहते आप खुद को रिलैक्स (Motivate) रखिए खुद को व्यस्त एवं चिंता मुक्त रखिए।