- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- जन आशीर्वाद यात्रा पर...
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव मामला: नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान के रथ हुए पथराव मामले में सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के साथ ही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दो सितंबर को चुरहट में पथराव किया गया था। बीजेपी ने इसका सीधा आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए कहा था कि यह सब नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इशारे पर हुआ है।
मामले में सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पटपरा के पास किन्हीं अज्ञात लोगों ने सीएम के रथ पर पत्थर फेंका था। कलेक्टर की इस रिपोर्ट से सीधे-सीधे कांग्रेसियों और खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।
रथ पर पथराव की उस घटना के बाद प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेसियों की साज़िश बताई थी। मुख्यमंत्री ने तो आरोप लगाया था कि कांग्रेस मेरी खून की प्यासी है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया था कि हमला अजय सिंह ने कराया है।