- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भिंड
- /
- मध्य प्रदेश में IAF के...
मध्य प्रदेश में IAF के Apache Helicopter की एमरजेंसी लैंडिंग! जानें पूरा मामला
Emergency landing of IAF's Apache Helicopter in MP: मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. Apache Helicopter को नयागांव थाना इलाके के जखमौलि गांव के करीब सिंध नदी के बीहड़ में लैंड किया गया. इस एमरजेंसी लैंडिंग पर IAF का बयान भी सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कहा गया कि- हेलीकॉप्टर को रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. दोनों पायलट सेफ हैं
Precautionary Landing of #Apache attack Helicopter of @IAF_MCC at #Bhind, MP. CoI ordered. All safe. @indiatvnews pic.twitter.com/IyGclog0or
— Manish Prasad (@manishindiatv) May 29, 2023
वायुसेना का अपाचे जखमौलि गांव के किसान ग्यासिंघ भदौरिया के खेत में लैंड हुआ. जैसे ही अपाचे हेलीकॉप्टर लैंड होता हुआ लोगों को दिखाई दिया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में ग्वालियर एयरबेस से IAF के अधिकारी पहुंच गए और मौके पर पहुंचे SP और पुलिस बल ने भीड़ को हेलीकॉप्टर के पास से हटाया।
Emergency landing of Air Force #Apache helicopter in MP's #Bhind pic.twitter.com/Yyy5VrFNRr
— Jaya Mishra 🇮🇳 (@anchorjaya) May 29, 2023
बता दें कि Apache भारतीय वायुसेना का सबसे घातक और मारक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है. इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इसे खतरनाक बना देती है. पहाड़ियों और घाटियों में छिपे दुश्मन को यह ट्रैक कर लेता और सटीक निशाना मारता है. अपाचे हेलीकॉप्टर कई खतरनाक बंदूकों और मिसाइलों से लैस होता है.
अपाचे को अमेरिका की कंपनी बोईंग ने बनाया है, 2019 में भारत ने 8 हेलीकॉप्टर मंगवाए थे. इंडिया ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की डील की है. अमेरिका ने 2019 के बाद सभी डिलेवर कर दिए