भिंड

मध्य प्रदेश में IAF के Apache Helicopter की एमरजेंसी लैंडिंग! जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में IAF के Apache Helicopter की एमरजेंसी लैंडिंग! जानें पूरा मामला
x
Emergency landing of IAF's Apache Helicopter in Madhya Pradesh: एमपी के सिंध नदी के बीहड़ में वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग हुई है

Emergency landing of IAF's Apache Helicopter in MP: मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. Apache Helicopter को नयागांव थाना इलाके के जखमौलि गांव के करीब सिंध नदी के बीहड़ में लैंड किया गया. इस एमरजेंसी लैंडिंग पर IAF का बयान भी सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कहा गया कि- हेलीकॉप्टर को रूटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. दोनों पायलट सेफ हैं

वायुसेना का अपाचे जखमौलि गांव के किसान ग्यासिंघ भदौरिया के खेत में लैंड हुआ. जैसे ही अपाचे हेलीकॉप्टर लैंड होता हुआ लोगों को दिखाई दिया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में ग्वालियर एयरबेस से IAF के अधिकारी पहुंच गए और मौके पर पहुंचे SP और पुलिस बल ने भीड़ को हेलीकॉप्टर के पास से हटाया।

बता दें कि Apache भारतीय वायुसेना का सबसे घातक और मारक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है. इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इसे खतरनाक बना देती है. पहाड़ियों और घाटियों में छिपे दुश्मन को यह ट्रैक कर लेता और सटीक निशाना मारता है. अपाचे हेलीकॉप्टर कई खतरनाक बंदूकों और मिसाइलों से लैस होता है.

अपाचे को अमेरिका की कंपनी बोईंग ने बनाया है, 2019 में भारत ने 8 हेलीकॉप्टर मंगवाए थे. इंडिया ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की डील की है. अमेरिका ने 2019 के बाद सभी डिलेवर कर दिए

Next Story