- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भिंड
- /
- मध्य प्रदेश के भिंड...
मध्य प्रदेश के भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई, 4 हजार की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क पकड़ाया
भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई
भिंड जिले (Bhind District) में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट क्लर्क को रिश्वत के 4000 लेते हुए गिरफ्तार किया है। क्लर्क यह राशि क्लीनिक संचालक से वसूल रहे थे।
3 लोगों की थी मिलीभगत
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शैलेंद्र सिंह एक्यूपंचर की क्लीनिक संचालित करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क अजेंद्र सिंह, राजकुमार दुबे, वाहन चालक कुछ दिन पहले शैलेंद्र सिंह की क्लीनिक पर जाकर 6000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। ना देने पर सील कर देने की धमकी भी दी थी। शैलेंद्र सिंह ने 2000 की पहली किस्त अजेंद्र सिंह को दिया था साथ ही मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
लिफाफे में दिया गया पैसा
फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्यवाही करने के लिए एक लिफाफे में 4 हजार रुपए भरकर केमिकल लगाकर दिया। जैसे ही यह राशि देकर फरियादी वापस लौटा लोकायुक्त की टीम ने क्लर्क अजेंद्र के आवास पर पहुंची और हाथ धुलवाया। हाथ कलर युक्त होते ही के होश उड़ गए। लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। लोकायुक्त का कहना है राजेंद्र के अलावा राजकुमार दुबे वाहन चालक की जांच की जा रही है।