Volvo XC40 Recharge Price In India: वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज लॉन्च होते ही आउट ऑफ़ स्टॉक हो गई
Volvo XC40 Recharge Specifications: Volvo की नई इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 Recharge मार्केट में लॉन्च हुई और दो घंटे के अंदर ही सभी यूनिट्स बिक गईं. 27 जुलाई को भारत में असेम्ब्ल की गई Volvo XC40 Recharge को सुबह 11 बजे बुकिंग के लिए पेश किया गया था और दोपहर एक बजे तक भारत में बिकने के लिए आने वाली सभी 150 यूनिट बुक हो गईं. अब अक्टूबर में इनकी डिलेवरी शुरू होगी।
Volvo XC40 Recharge Specifications: - Volvo XC40 Recharge Battery: XC40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है
- Volvo XC40 Recharge Range: Volvo XC40 Recharge को सिंगल चार्ज करने पर 418KM की रेंज मिलती है, ऐसा कंपनी का दावा है
- Volvo XC40 Recharge Charger: 150kW DC फास्ट चार्जर इस कार के साथ मिलता है
- Volvo XC40 Recharge Charging Time: Volvo XC40 Recharge को सिर्फ 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 50 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाती है , वहीं 11 kW AC चार्जर के साथ इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है.
- Volvo XC40 Recharge Top Speed: Volvo XC40 Recharge की टॉप स्पीड 180Kmph बताई गई है
- Volvo XC40 Recharge Power: कार मोटर्स दिए गए हैं जो 402Bhp पावर और 660 NM पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।
- Volvo XC40 Recharge 0 TO 100 Speed Time: इस कार को सिर्फ 4.9 सेकेंड्स में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार में भगाया जा सकता है. जो किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिहाज से काफी ज़्यादा है.
Volvo XC40 Recharge Price In India
Volvo XC40 Recharge वॉल्वो की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक कार है जो भारत में असेम्ब्ल की गई है. इसी लिए इसकी कीमत भी विदेश से मंगवाई जाने वाली इलेक्ट्रिक कार से काफी कम है. आप इसे 55.90 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. इसी के साथ यह भारत की सबसे सस्ती लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV बन गई है.
Volvo XC40 Recharge Next Booking
27 जुलाई को जो बुकिंग हुई उसमे इस साल के लिए 150 यूनिट बेचीं जानी थी, जो सभी की सभी 2 घंटे में बुक हो गईं. अब आपको इस कार को खरीदने के लिए अगले साल इंतज़ार करना होगा।
Volvo XC40 Recharge Delivery Date: कंपनी का कहना है कि इस कार को अक्टूबर तक खरीददारों को डिलेवर कर दिया जाएगा.