ऑटो

गांव के लड़के ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक! 10 रुपए में 150 किमी चलती है

गांव के लड़के ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक! 10 रुपए में 150 किमी चलती है
x
6 seater electric bike: आनंद महिंद्रा ने इस 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकल के अविष्कारक की तारीफ की है

Village boy made 6 seater electric bike: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, कमी है तो साधन की लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं तो साधन की कमी का रोना नहीं रोते और जो करना होता है वो कर ही डालते हैं. इस गांव के लड़के को ही ले लीजिये जिसने अपने जुगाड़ू दिमाग से 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली है. इतना ही नहीं खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उसकी तारीफ की है

लड़के के ऐसी 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जो सिर्फ 8-10 रुपए में फुल चार्ज होती है और 150 किमी की रेंज देती है. इतनी रेंज तो OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर भी नहीं देती जो एक लाख रुपए में मिलती है. और इस 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में सिर्फ 10-12 हज़ार रुपए खर्च हुए हैं

6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक

आनंद महिंदा ने 6 सीट वाली इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले की तारीफों के कसीदे पढ़ दिए हैं. उन्होंने कहा 'इतने कम डिजाइन इनपुट्स के साथ ये 'बाइक' वैश्विक पहचान बना सकती है. मैं हमेशा से ग्रामीण परिवहन के इनोवेशन से प्रभावित होता हूं. यहां आवश्यकता आविष्कार की जननी है.


6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाला यह अविष्कारक कौन है इसका पता लगाया जा रहा है. जैसे ही मालूम पड़ेगा आपको खटाक से जानकारी भेज दी जाएगी


Next Story