साल 2022 लांच होने वाली Top 5 इलेक्ट्रिक कार, क्या टेस्ला भी आएगी?
Upcoming Electric Cars In India: जमाना अब इलेक्ट्रिक कार्स का शुरू हो चुका है, देश में स्वदेशी कम्पनियों की बनाई इलेक्ट्रिक कार भी खूब बिक रही हैं वहीं Mercedes, Bmw, MG, और Kia जैसी कंपनियों की प्रीमियम कारें भी खूब पसंद की हैं. इस साल कई कंपनियां अपनी एलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली हैं हो सकता है इनमे से आप को कोई कार पसंद आ जाए. तो आइये जानते हैं इंडिया में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कार लांच होने वाली हैं।
Tata Altroz Ev
Tata कि Nexon Ev की सफलता के बाद कंपनी इस साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Altroz Ev को लांच करने की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि यह कार 250 से 300 KM की रेंज दे सकती है, कम्पनी ने इस कार को सबसे पहले साल 2019 में जिनेवा मोटर शो में पेश किया था।
Mahindra eKUV100
KUV 100 की तरह दिखने वाली कार Mahindra eKUV100 इस साल इंडिया में लांच होगी, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था, इसे 270 की अधिकतम रेंज तक चलाया जा सकता है, इस कार में 32.6 KWH बैटरी पैक दिया जा सकता है
Tata Tiago Ev
Tata अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev इस साल दूसरी छमाही में लांच हो सकती है, इसका डिसीजन बिलकुल टिआगो जैसा ही है बस यह एक इलेक्ट्रिक कार है ,
Renault z oe
रेनो इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में इसी साल लांच करेगा, जिसमे 52 kwh का बैटरी पैक और 394 किलोमीटर की रेंज मिलेगी, कंपनी ने अपनी कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था।
Tata Sierra
Tata की सबसे प्रीमियम कार माने जाने वाली टाटा सिएरा की वापसी होने वाली है वो भी उसके इलेक्ट्रिक अवतार में। कम्पनी इस साल अपनी इलेक्ट्रिक सिएरा को मार्केट में लांच कर सकती है।
Tesla इंडिया में कब लांच होगी
इस साल टेस्ला का इंडिया में लांच होना थोड़ा मुश्किल है, कंपनी के सीईओ एलोन मस्क और सरकार के बीच ठीक से तालमेल नहीं बैठ पा रहा है, परिवहन मंत्री ने कहा था कि इस साल टेस्ला भारत में मिलने लगेगी, लेकिन एलोन ने सरकार के सामने सब्सिडी देने की मांग रख दी वहीं टेस्ला को इंडिया में कार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालने के लिए भी कहा गया है जबकि टेस्ला चाहती है कि वह चाइना में प्लांट डाले और इंडिया में बेचे